ETV Bharat / state

सीबीएसई 10वीं की स्टेट टॉपर बॉबी प्रशांत बनना चाहती है IAS ऑफिसर,सेल्फ स्टडी से पाया मुकाम - Bobby Prashant

500 अंकों की परीक्षा में बॉबी ने 496 अंक हासिल किए हैं. सर्वाधिक कठिन विषयों में से एक गणित और संस्कृत में बॉबी को पूरे 100 अंक हासिल हुए हैं. वहीं समाजिक विज्ञान व अंग्रेजी में बॉबी ने 100 में 99 अंक अर्जित किए.

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:08 PM IST

पूर्णिया: बिहार में बेटियां बेटों पर भारी दिख रही हैं. सुदूर गांव में रहने वाली बॉबी प्रशांत ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 99.2 फीसद अंक लाकर समूचे सूबे में अपना और अपने जिले का नाम रोशन किया है. 500 में 496 अंक लाकर बॉबी बिहार के साथ ही झारखंड की भी टॉपर बनी हैं. सीबीएसई 10वीं की ऑल इंडिया रैंकिंग में बॉबी ने चौथा स्थान हासिल किया है. सबसे खास बात यह है कि ट्यूशन और कोचिंग पर फिजूल पैसे बहाए बगैर बॉबी ने सिर्फ सेल्फ स्टडी के बूते यह विराट सफलता हासिल की है.

4-5 घंटे की सेल्फ स्टडी से सफलता
500 अंकों की परीक्षा में बॉबी ने 496 अंक हासिल किए हैं. सर्वाधिक कठिन विषयों में से एक गणित और संस्कृत में बॉबी को पूरे 100 अंक हासिल हुए हैं. वहीं समाजिक विज्ञान व अंग्रेजी में बॉबी ने 100 में 99 अंक अर्जित किए. बचपन से ही मेधावी रही बॉबी प्रशांत कहती हैं कि उन्होंने यह सफलता महज 4-5 घंटे की सेल्फ स्टडी से हासिल की है.

ईटीवी भारत की खबर

किसान की बेटी की बड़ी कामयाबी
वहीं जिले के भवानीपुर प्रखंड के यादव टोले जैसे सुदूर पिछड़ी बस्ती से निकलकर एक किसान की बेटी का टॉपर बनना कई मायनों में अहम है. इनकी इस असीम कामयाबी के बाद बॉबी और उनके पिता को बधाई भेंट करने वालों की होड़ सी मच गई है. बॉबी की इस बड़ी कामयाबी के बाद बॉबी के माता-पिता और उनका स्कूल प्रबंधन फुला नहीं समा रहा है. बॉबी विजेंद्र पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं. जो स्कूल हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थीं.

पूर्णिया
सीबीएसई 10th स्टेट टॉपर बॉबी प्रशांत

आईएएस बनने की चाहत
ईटीवी भारत से खास बातचीत में बॉबी प्रशांत ने बताया कि वे आगे चलकर आईएएस बनना चाहती हैं. लक्ष्य को जल्द हासिल कर सकें, लिहाजा वे अभी से ही इसकी तैयारियों में जुट गईं हैं. बॉबी कहती हैं कि उनके पिता एक छोटे किसान हैं. उनके पास इतने पैसे नहीं कि बाकी दोस्तों की तरह वह भी ट्यूशन और कोचिंग से बोर्ड परीक्षा की तैयारी करतीं. इसलिए पिता के परिश्रम से कमाए गए पैसों की अहमियत को समझते हुए 4-5 घंटे की सेल्फ स्टडी से ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. इसी मेहनत का परिणाम रहा कि आज वे अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकीं.

मंत्रियों ने दी बधाई
ईटीवी भारत से खास बातचीत में बॉबी की मां रूबी देवी व पिता दिलीप यादव ने बताया कि जब भी बच्चे की पढ़ाई और घर की जरूरत में किसी एक को चुनने की बारी आई उन्होंने हमेशा पहली प्राथमिकता बच्चे की पढ़ाई को दी. इसी का नतीजा रहा कि उनकी बेटी ने सारी चुनौतियों को पार करते हुए बोर्ड एग्जाम में अपना परचम लहराया. वहीं जिले की बेटी की इस विराट कामयाबी पर बॉबी और उनके परिवार वालों को बधाईयां देने का सिलसिला शुरू हो गया है. पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, गन्ना मंत्री बीमा भारती, धमदाहा विधायक लेसी सिंह समेत दूसरे स्थानीय प्रतिनिधिओं ने भी बॉबी को फोन कर उनकी कामयाबी की शुभकामनाएं दी है.

पूर्णिया: बिहार में बेटियां बेटों पर भारी दिख रही हैं. सुदूर गांव में रहने वाली बॉबी प्रशांत ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 99.2 फीसद अंक लाकर समूचे सूबे में अपना और अपने जिले का नाम रोशन किया है. 500 में 496 अंक लाकर बॉबी बिहार के साथ ही झारखंड की भी टॉपर बनी हैं. सीबीएसई 10वीं की ऑल इंडिया रैंकिंग में बॉबी ने चौथा स्थान हासिल किया है. सबसे खास बात यह है कि ट्यूशन और कोचिंग पर फिजूल पैसे बहाए बगैर बॉबी ने सिर्फ सेल्फ स्टडी के बूते यह विराट सफलता हासिल की है.

4-5 घंटे की सेल्फ स्टडी से सफलता
500 अंकों की परीक्षा में बॉबी ने 496 अंक हासिल किए हैं. सर्वाधिक कठिन विषयों में से एक गणित और संस्कृत में बॉबी को पूरे 100 अंक हासिल हुए हैं. वहीं समाजिक विज्ञान व अंग्रेजी में बॉबी ने 100 में 99 अंक अर्जित किए. बचपन से ही मेधावी रही बॉबी प्रशांत कहती हैं कि उन्होंने यह सफलता महज 4-5 घंटे की सेल्फ स्टडी से हासिल की है.

ईटीवी भारत की खबर

किसान की बेटी की बड़ी कामयाबी
वहीं जिले के भवानीपुर प्रखंड के यादव टोले जैसे सुदूर पिछड़ी बस्ती से निकलकर एक किसान की बेटी का टॉपर बनना कई मायनों में अहम है. इनकी इस असीम कामयाबी के बाद बॉबी और उनके पिता को बधाई भेंट करने वालों की होड़ सी मच गई है. बॉबी की इस बड़ी कामयाबी के बाद बॉबी के माता-पिता और उनका स्कूल प्रबंधन फुला नहीं समा रहा है. बॉबी विजेंद्र पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं. जो स्कूल हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थीं.

पूर्णिया
सीबीएसई 10th स्टेट टॉपर बॉबी प्रशांत

आईएएस बनने की चाहत
ईटीवी भारत से खास बातचीत में बॉबी प्रशांत ने बताया कि वे आगे चलकर आईएएस बनना चाहती हैं. लक्ष्य को जल्द हासिल कर सकें, लिहाजा वे अभी से ही इसकी तैयारियों में जुट गईं हैं. बॉबी कहती हैं कि उनके पिता एक छोटे किसान हैं. उनके पास इतने पैसे नहीं कि बाकी दोस्तों की तरह वह भी ट्यूशन और कोचिंग से बोर्ड परीक्षा की तैयारी करतीं. इसलिए पिता के परिश्रम से कमाए गए पैसों की अहमियत को समझते हुए 4-5 घंटे की सेल्फ स्टडी से ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. इसी मेहनत का परिणाम रहा कि आज वे अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकीं.

मंत्रियों ने दी बधाई
ईटीवी भारत से खास बातचीत में बॉबी की मां रूबी देवी व पिता दिलीप यादव ने बताया कि जब भी बच्चे की पढ़ाई और घर की जरूरत में किसी एक को चुनने की बारी आई उन्होंने हमेशा पहली प्राथमिकता बच्चे की पढ़ाई को दी. इसी का नतीजा रहा कि उनकी बेटी ने सारी चुनौतियों को पार करते हुए बोर्ड एग्जाम में अपना परचम लहराया. वहीं जिले की बेटी की इस विराट कामयाबी पर बॉबी और उनके परिवार वालों को बधाईयां देने का सिलसिला शुरू हो गया है. पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, गन्ना मंत्री बीमा भारती, धमदाहा विधायक लेसी सिंह समेत दूसरे स्थानीय प्रतिनिधिओं ने भी बॉबी को फोन कर उनकी कामयाबी की शुभकामनाएं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.