पूर्णिया: जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अंतिम चरण का चुनाव प्रचार-प्रसार का दौर बनमनखी विधानसभा में जोरों पर है. चुनाव प्रचार के क्रम में सोमवार को भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सह दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी जीएलएम काॅलेज के मैदान में पहुंंचकर जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान मनोज तिवारी ने एनडीए समर्थित भाजपा के प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि के लिए उपस्तित जन समूह से वोट देने कि अपील की.
भोजपुरी गानों के साथ सभा का आयोजन
इस दौरान मनोज तिवारी ने अपने भोजपुरी अंदाज में ‘जिया हो बिहार के लाला’ भोजपुरी गाना गाकर लोगों से वोट देने की अपील किया. इस दौरान मनोज तिवारी ने विद्यापति रचित मैथली गाना ‘कखन हरब दुख मोर है भोलादानी' गाकर वोटरों का न केवल मनोरंजन किया बल्कि उनसे कृष्ण कुमार ऋषि को भारी से भारी मतों से विजय बनाने की भी अपील किया. उन्होंने कहा कि भाई कृष्ण कुमार को इससे पहले चार बार जिताकर बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी और देश पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ को मजबूत किया है. इस बार भी इन्हें अपार मतों से विजयी बनाकर बिहार और केंद्र सरकार का हाथ मजबूत करें.
महागबंधन पर किया हमला
मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में 15 साल बनाम 15 साल का जिक्र किया. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के माध्यम से बिहार के लिए किए गए विकास के कार्यों का भी हवाला दिया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव में रंगल सियार भी घूम रहे हैं, उससे सावधान रहने कि जरुरत है. उन्होंने कहा कि एक तरफ बिहार और देश को मजबूत करने वाले एनडीए की सरकार है तो दूसरी तरफ मुरी कटवा, देश कटवा, धन कटवा और चोरवा पार्टी का मिला जुला सरगना है, जो भेष बदलकर लोगों को गुमराह करने कि जुगत में हैं.
कोरोना का दिया जाएगा मुफ्त टीका
मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार में एनडीए कि वापसी पर 19 लाख युवाओं को रोजगार, एक-एक व्यक्ति को कोरोना का टीका मुफ्त में दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार का उभरता हुआ सितारा सुशांत सिंह राजपूत कि हत्या उस मुंबई में कर दी गई जहांं कांग्रेस समर्थित सरकार है. इतना हीं नहीं मामले कि जांंच करने जब बिहार पुलिस मुम्बई गई तो, वहां के सरकार ने न केवल उन्हें जांंच करने से रोका बल्कि उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया. ऐसे में अब फैसला तमाम मतदाता को करना है कि बिहार में कैसी सरकार चाहिए.
विकास कार्यो की चर्चा
इस मौके निवर्तमान मंत्री सह एनडीए प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बनमनखी विधानसभा में ऐसा कोइ गांंव या बस्ती नहीं है, जहांं आज बाइक और चार चक्का वाहन आसानी से नहीं पहुच रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर बनमनखी विधानसभा का सम्पूर्ण विकास करने का काम किए हैं.
कई लोग रहे मौजूद
इस दौरान मंच का संचालन यादवेंद्र सिंह पिंटू ने किया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष क्रमशः दिलीप झा, मनोज गुप्ता, सत्यप्रकाश यादव, मंटू दास, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरनारायण गुप्ता, जिला मंत्री संतोष चौरसिया, भाजपा के वरिष्ट नेता सह चुनाव अभिकर्ता अमितेश सिंह, जदयू के वरिष्ट नेता उमेश पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नीरज सिंह,सहकारिता प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र मंडल, हरी प्रसाद मंडल, लालबिहारी यादव, बच्चा यादव, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, राजीव राय, विजय राय, रमेश प्रसाद मंडल, मुकेश पांडेय, सूरज गुप्ता, नीरज सोनी, मुकेश सहनी, जयकांत दास, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष प्रदीप मेहता, अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहें.