ETV Bharat / state

पूर्णिया: बाल सुधार गृह में कैदियों ने एक को पीटा, मारपीट में उसकी आवाज चली गई

पूर्णिया बाल सुधार गृह में कैदियों ने एक नये कैदी के साथ मारपीट किया. इसमें उसकी आवाज चली गई है.

पीड़ित
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 9:43 PM IST

पूर्णिया: जिले का बाल सुधार गृह में लगातार घटनाएं हो रही है. सुधार गृह में आए नये कैदी को जान से मारने की कोशिश की गई है. इसमें उसकी आवाज चली गई. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

मामला जिला स्थित बाल सुधार गृह का है. बताया जा रहा है कि इस सुधार गृह में कटिहार से वावर खान नाम का एक कैदी आया था. सुधार गृह में सजा काट रहे अन्य बाल कैदियों ने इस पर जानलेवा हमला किया. हमले में इसकी आवाज चली गई. सुधार गृह प्रशासन ने इसे अस्पताल में भर्ती कराया.

थाना प्रभारी विवेकानन्द सिंह का बयान.

पुलिस ने मामला दर्ज किया
बता दें कि कुछ माह पहले ही इस बाल सुधार गृह में कैदियों ने दो बाल कैदियों की हत्या कर दी थी. वहीं, थाना प्रभारी विवेका सिंह ने बताया कि वावर नाम के कैदी पर पर हमला किया गया है. पुलिस ने 307 का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

पूर्णिया: जिले का बाल सुधार गृह में लगातार घटनाएं हो रही है. सुधार गृह में आए नये कैदी को जान से मारने की कोशिश की गई है. इसमें उसकी आवाज चली गई. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

मामला जिला स्थित बाल सुधार गृह का है. बताया जा रहा है कि इस सुधार गृह में कटिहार से वावर खान नाम का एक कैदी आया था. सुधार गृह में सजा काट रहे अन्य बाल कैदियों ने इस पर जानलेवा हमला किया. हमले में इसकी आवाज चली गई. सुधार गृह प्रशासन ने इसे अस्पताल में भर्ती कराया.

थाना प्रभारी विवेकानन्द सिंह का बयान.

पुलिस ने मामला दर्ज किया
बता दें कि कुछ माह पहले ही इस बाल सुधार गृह में कैदियों ने दो बाल कैदियों की हत्या कर दी थी. वहीं, थाना प्रभारी विवेका सिंह ने बताया कि वावर नाम के कैदी पर पर हमला किया गया है. पुलिस ने 307 का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Intro:पिछले सप्ताह बाल सुधार गृह में कटिहार से आया वावर खान पर कुछ बाल कैदियों द्वारा हमला कर दिया गया । जिससे उसकी आवाज चली गई है । आपको बता दे कि कुछ माह पूर्व भी बाल कैदियों द्वारा बाल गृह के अंदर दो की हत्या की गई थी । जिसमे एक फादर और एक बाल कैदी था ।


Body:पूर्णिया के बाल गृह में एक बार फिर बाल कैदी के द्वारा दूसरे बाल कैदी वावर खान नामक कैदी पर जानलेवा हमला किया गया । बाबर बाल बाल तो बच गया , मगर उसकी आवाज चली गई है । वह इशारों से कुछ बताना चाहता है । घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने से पुलिस पहुँच उसके परिजन से बात की । घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विवेका सिंह ने बताया कि वावर पर हमला किया गया है । जिसने भी किया है । जाँच के द्वरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर 307 की धारा लगेगी । क्योंकि यह हमला जान से मारने की नीयत से की गई है । बाल गृह में भी पुलिस पहुंच जांच में जुट गई है । घटना की जानकारी वहा बन्द बाल कैदी और वहाँ के कर्मी ही बताएंगे कि किस ने इस घटना मो अंजाम देने की कोशिश की और क्यों । कहि अंदर बाल कैदियों में बर्चस्व की लड़ाई तो नही । अब पुलिस जाँच के बाद ही सारा मामला सामने आएगा । मगर यह तो साफ दिखता है कि बाल सुधार गृह में बंद बच्चे सुधर तो नही रहे । अगर वरीय पदाधिकारी द्वारा इस पर ध्यान नही दिया गया यो आने वाले दिनों में फिर से बाल गृह में खूनी खेल खेला जाना तय है ।
बाइट--विवेकानन्द सिंह ( थाना प्रभारी )


Conclusion:यह तो साफ दिख रहा है कि बाल सुधार गृह में बच्चों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है । जो आने वाले दिनों में खतरनाक सावित होगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.