पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया (Purnea Latest News)में एक एएसआई को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार (ASI Arested In Purnea) कर लिया है. विभाग से मिली सूचना के अनुसार पूर्णिया के मुफस्सिल थाना का एएसआई लालजी राम जमीन विवाद मामले को रफा-दफा करने के बदले रिश्वत लिया है. निगरानी की टीम ने एएसआई को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. एएसआई की गिरफ्तारी से पुलित महकमा में खलबली मच गई है.
यह भी पढ़ेंः मोतिहारी राजस्व कर्मचारी रिश्वत मामला, निगरानी ने घोड़ासहन CO से की पूछताछ
जमीन विवाद का मामलाः पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मठिया गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद हुई थी. मामले में दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया था. एक पक्ष से मामले को रफा-दफा करने की बात को लेकर एएसआई लालजी राम ने रुपए की मांग की थी. इस बात को लेकर पीड़ित ने घूस देना मुनासीब नहीं समझा और इसकी शिकायत निगरानी की टीम से कर दी.
पीड़ित ने निगरानी से की शिकायतः पीड़ित परिवार ने रिश्वत मांगने की जानकारी निगरानी टीम को दी. जिसके बाद निगरानी की टीम अपने स्तर से जांच की तो मामले को सच पाया गया. इसी बाबत मंगलबार को निगरानी की टीम पूर्णिया पहुंच एएसआई लालजी राम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एएसआई की गिरफ्तारी से मुफस्सिल थाने की पुलिस में खलबली मच गई है.
नहीं थम रहा रिश्वतखोरीः बता दें कि पूर्णिया में इधर पिछले कुछ महीने में कई पदाधिकारी निगरानी के हत्थे चढ़े चुके हैं. उसके बावजूद भी रिश्वतखोरी का मामला कम होता नहीं दिख रहा. पर मामले को रफा दफा करने को लेकर रिश्वत का खेल चलते रहता है. निगरानी विभाग के हत्थे पिछले कुछ महीनों में पूर्णिया के कई रिश्वतखोर जेल जा चुके हैं. वहीं मंगलवार की कार्रवाई से विभाग में चर्चा तेज हो गई है.