पूर्णियाः शहर के लाइन बाजार में एक अज्ञात शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की उम्र लगभग 40 साल बताई जा रही है. हालांकि, उसका चेहरा इस कदर खराब हो चुका था कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस का कहना है कि युवक की मौत तीन-चार दिनों पहले हुई है.
बता दें कि लाइन बजार जिले के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है, जहां खाली पड़े एक जमीन की झाड़ियों से लाश बरामद हुई है. इस जगह पर आसपास के कुछ लोग नशे के सेवन के लिए आया करते थे. वहीं, खाली पड़े इस जमीन के ठीक सामने एक मोबाइल की दुकान है. जिसके बाहर दो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जिसे पुलिस खंगालने में लगी हुई है.
बुरी तरह सड़ चुकी थी लाश
इस मामले में स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि लाश पर सबसे पहली नजर उनके स्टॉफ की पड़ी. उसने बताया कि जब इनका स्टॉफ यहां से गुजर रहा था, तब उसकी नजर झाड़ियों की ओर गयी. जहां उसे शव दिखायी दिया. इसके बाद उसने फौरन फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी.
सीसीटीवी खोलेंगे असल तार
स्थानीय लोग इस घटना को हत्या बता रहे हैं. वहीं पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी खंगालने के बाद ही मालूम हो सकेगा कि यह हत्या है, या नशे के ओवरडोज की वजह से इसकी मौत हुई है. क्योंकि अक्सर लोग खाली पड़े इस जमीन की झाड़ियों में नशे की लत पूरी करने आते थे.
तफ्तीश के लिए पहुंचे सदर एसडीपीओ
घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे ने बताया कि लोगों ने यहां एक शव बरामद होने की सूचना दी. हालांकि, चेहरा बुरी तरह खराब होने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. ये मामला हत्या का है या कुछ और ये तफ्तीश के बाद ही पता चल सकेगा.