पूर्णिया: चूनापुर स्थित एयरफोर्स स्टेशन के कर्मी ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मिलिट्री इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के कर्मी बताए जा रहे हैं. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि आखिर क्यों एयरफोर्स स्टेशन के कर्मी ने आत्महत्या की.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों से महंगी हुई सब्जियां, प्याज के दाम निकाल रहे आंसू
पंखे से लटककर आत्महत्या
एयरफोर्स स्टेशन के कर्मी का नाम जसविंदर सिंह बताया जा रहा है. जो मूलतः हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का निवासी है. फिलहाल मृतक कर्मी के पिता रसीला राम और उनके परिवार को इस सुसाइड की जानकारी दे दी गई है. बताया जाता है कि जसविंदर ने सुसाइड के लिए तार का सहारा लिया. इसके सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें: कटिहार की बेटी साधना बनी सबसे कम उम्र की पैक्स अध्यक्ष, परिवार का मिला सहयोग
छुट्टी नहीं मिलने से थे परेशान
इस मामले को लेकर एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं. सूत्रों कि मानें तो चूनापुर एयरफोर्स स्टेशन के मिलिट्री इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में बतौर कलर्क पदस्थापित जसविंदर सिंह छुट्टी नहीं मिलने से परेशान थे. इसको लेकर कई बार अधिकारियों से बात कर चुके थे. लेकिन हर बार छुट्टियां नामंजूर की जा रही थी. जिसे लेकर वह बीते कई दिनों से भारी तनाव में थे.