पूर्णिया: जिले में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. हत्या की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
मामला जिले के बड़हड़ा थाना अंतर्गत गुलेला भीठा गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां तीन दिन पहले संजय नाम के एक युवक ससुराल आया था. ग्रामीणों को पास के एक गांव में सुबह संजय का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. शव में जख्मों के निशान होने की बात कही जा रही है.
पुलिस जांच में जुटी
मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.