ETV Bharat / state

बहन का प्रेम-प्रसंग जानकर गुस्से में उबल गया भाई, प्रेमी पर फेंका खौलता पानी फिर गला दबाकर की हत्या - पूर्णिया में प्रेम-प्रसंग में हत्या

पूर्णिया के जलालगढ़ थानाक्षेत्र में प्रेम-प्रसंग (Love Affairs) को लेकर युवती के भाई ने उसके प्रेमी पर गर्म पानी डालकर उसे जलाया और उसके बाद गला दाबकर कर उसकी हत्या कर दी.

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 8:37 PM IST

पूर्णिया: जिले के जलालगढ़ थानाक्षेत्र (Jalalgarh Police Station) में प्रेम-प्रसंग (Love Affairs) में एक युवक की हत्या (Murder) कर दी गई. मृतक की पहचान बस स्टैंड निवासी प्रवीण कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि एक भाई ने अपनी ही बहन के प्रेमी पर गर्म पानी डालकर उसे मारने की कोशिश की. इसके बाद भी जब उसका नहीं नहीं भरा तो उसने गला दाबकर कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद प्रवीण के शव को जलालगढ़ के आदिवासी मोहल्ले के पीछे खेत में फेंक दिया.

ये भी पढ़ें- तिलक चढ़ने के बाद भी युवक नहीं भुला पाया 'प्यार', प्रेमिका संग हुआ फुर्र, गुस्से में भाई ने मारी 2 लोगों को गोली

गला दबाकर हत्या
वहीं, जब घटना का खुलासा हुआ तो मृतक के भाई ने बताया कि प्रवीण अपने एक दोस्त के साथ घर से निकला था. इसके बाद उसकी हत्या की खबर सामने आई. उन्होंने बताया कि पहले तो प्रवीण को गर्म पानी से जलाया गया. उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

दो को बनाया गया नामजद अभियुक्त
मृतक के परिजनों का कहना है कि प्रवीण को नशा करवाकर उसकी हत्या कर दी गई है. लेकिन ऑफ कैमरे के सामने उन्होंने प्रेम-प्रसंग का मामला बताते हुए हत्या की बात बताई है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी. बहरहाल मृतक के परिजनों की ओर से स्थानीय थाने में दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- बहन का प्यार करना भाई को नागवार गुजरा, रच डाली हत्या की साजिश

आए दिन बढ़ रहा अपराध
बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी जिले मारपीट और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती है. वहीं, पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है.

पूर्णिया: जिले के जलालगढ़ थानाक्षेत्र (Jalalgarh Police Station) में प्रेम-प्रसंग (Love Affairs) में एक युवक की हत्या (Murder) कर दी गई. मृतक की पहचान बस स्टैंड निवासी प्रवीण कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि एक भाई ने अपनी ही बहन के प्रेमी पर गर्म पानी डालकर उसे मारने की कोशिश की. इसके बाद भी जब उसका नहीं नहीं भरा तो उसने गला दाबकर कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद प्रवीण के शव को जलालगढ़ के आदिवासी मोहल्ले के पीछे खेत में फेंक दिया.

ये भी पढ़ें- तिलक चढ़ने के बाद भी युवक नहीं भुला पाया 'प्यार', प्रेमिका संग हुआ फुर्र, गुस्से में भाई ने मारी 2 लोगों को गोली

गला दबाकर हत्या
वहीं, जब घटना का खुलासा हुआ तो मृतक के भाई ने बताया कि प्रवीण अपने एक दोस्त के साथ घर से निकला था. इसके बाद उसकी हत्या की खबर सामने आई. उन्होंने बताया कि पहले तो प्रवीण को गर्म पानी से जलाया गया. उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

दो को बनाया गया नामजद अभियुक्त
मृतक के परिजनों का कहना है कि प्रवीण को नशा करवाकर उसकी हत्या कर दी गई है. लेकिन ऑफ कैमरे के सामने उन्होंने प्रेम-प्रसंग का मामला बताते हुए हत्या की बात बताई है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी. बहरहाल मृतक के परिजनों की ओर से स्थानीय थाने में दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- बहन का प्यार करना भाई को नागवार गुजरा, रच डाली हत्या की साजिश

आए दिन बढ़ रहा अपराध
बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी जिले मारपीट और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती है. वहीं, पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.