नई दिल्ली/पूर्णिया : नई दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर युवक की मेट्रो से कटकर मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के अनुसार, 26 वर्षीय युवक रवि ने कश्मीरी गेट से बदरपुर जा रही मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक रवि मूलत: बिहार के पूर्णिया का रहने वाला है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें - Murder In Purnea: कमरे के आगे कचरा देख भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
मेट्रो पुलिस के अनुसार, घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की है, जब कश्मीरी गेट से बदरपुर की तरफ आने वाली मेट्रो ट्रेन के सामने 26 वर्षीय रवि कूद गया. घटना की सूचना मिलते ही मेट्रो स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने युवक के शव को मेट्रो ट्रैक से हटाया. इस दौरान डेड बॉडी की तलाशी लेने पर मिले आईडी कार्ड में युवक की पहचान बिहार निवासी विष्णु पुत्र रवि के तौर पर हुई. पुलिस ने मृतक के परिवार से संपर्क करने और सूचना देने का प्रयास शुरू कर दिया है.
आधे घंटे से अधिक समय के लिए लेट हुई मेट्रोः मेट्रो ट्रैक पर आत्महत्या करने के चलते वायलेट लाइन पर मेट्रो करीब आधे घंटे देरी से चली. युवक के शव को हटाने और अन्य कार्रवाई करने के दौरान मेट्रो ट्रैक पर ही खड़ी रही. ट्रैक की सफाई होने के बाद करीब 30 मिनट की देरी के बाद मेट्रो को मंडी हाउस से रवाना किया जा सका.
एक दिन पहले यानी मंगलवार को भी ऐसा ही मामला सामने आया था. नोएडा के सेक्टर-39 के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर 16 साल का नाबालिग दिल्ली मेट्रो के आगे कूद गया था. आनन-फानन में CISF और मेट्रो कर्मियों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.