पूर्णिया: जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के जंगेली गांव में एक आदमी ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली. गांव के आदमी का शव पेड़ से लटका मिला है. शव देखते ही गांवभर में सनसनी मच गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक की पहचान बबलू कुमार के रूप में हुई है. बबलू के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं. वहीं, बबलू का पिछले 2 वर्षों से एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ग्रामीणों की मानें, तो इसको लेकर घर में अक्सर विवाद होता था. वहीं, मानसिक तनाव में आकर उसने सुसाइड कर लिया.
ये भी पढ़ेंः बिहार : 20 में हर दिन हुए 8 मर्डर, 'ट्रिपल सी' के लिए CM नीतीश का क्या है ACTION?
पुलिस कर रही जांच
बबलू का शव पेड़ से लटका मिला है. लिहाजा, पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.