ETV Bharat / state

32 सालों से रोजे रखता है ये हिन्दू परिवार, कहा- सर्वधर्म समभाव से ही टूटेगी मजहब की दीवार - पूर्णिया की हिंदू फैमली 32 सालों से रख रही रोजा

मुस्लिम समाज के लोग रमजान में रोजे रखें यह कोई नई बात नहीं, लेकिन इस हिंदू परिवार ने 33 सालों से रमजान के पूरे रोजे रखकर गंगा-जमुनी तहजीब और वसुधैव कुटुम्बकम की मिसाल पेश की है.

purnea
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 23, 2020, 1:57 PM IST

Updated : May 23, 2020, 5:56 PM IST

पूर्णियाः सबका मालिक एक है, लेकिन उसके चाहने वाले उसे धर्मों और जाति के नाम पर बांटकर अपनी आस्था के मुताबिक उसे खुश करने की कोशिश में लगे रहते हैं. लेकिन बिहार के पूर्णिया जिले का एक परिवार ऐसा है जो अपने ईश्वर को खुश करने लिए धर्मों के बंधन में नहीं बंधा है. बल्कि उससे उपर उठकर दूसरे धर्म की मान्याताओं को 32 साल से पूरी आस्था के साथ निभा रहा है.

दरअसल पूर्णिया के मधुबनी इलाके में रह रहे एक हिंदू परिवार के लोग जितनी गहरी आस्था के साथ नवरात्र करते हैं. उतनी ही आस्था के साथ रमजान के पूरे रोजे भी रखते हैं और कुरानशरीफ की तिलावत (पाठ) भी करते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

परिवार के बच्चे भी रखते हैं रोजे
इस परिवार के बच्चे मुस्कान, श्रेया, स्वीटी और शिवम जैसे बच्चों के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी पूरी शिद्दत से रोजे रखते हैं. कुरान की तिलावत करते हैं, गरीबों को खाना खिलाते हैं और ईद के चांद का दीदार करते हैं.

purnea
नन्हीं रोजेदार

'पूरा दुनिया ही एक परिवार है'
32 सालों से रोजा रख रहे सुशील किशोर और उनकी पत्नी अर्चना का मानना है कि पूरी दुनिया ही एक परिवार है. इंसानियत ही इंसान का पहला धर्म है. ये बताते हैं कि दुनिया से नफरत मिटाकर इंसानियत से भरी बस्ती तभी बसाई जा सकती है, जब सर्वधर्म समभाव के रास्ते पर चलकर मजहब की दीवारें तोड़ दी जाएं.

रोजेदार सुशील किशोर प्रसाद कहते हैं कि धर्म के भेद को भूलकर उसकी अच्छाई अपनाई जाए. सभी धर्मों में बराबर की आस्था रखी जाए सारे त्योहारों का खुलकर लुत्फ उठाया जाए.

purnea
इफ्तार करती घर की बच्चियां

ये भी पढ़ेंः Etv भारत से ज्योति ने बताई अपनी ख्वाहिश, CM नीतीश को भी बोला- Thank you

आस्था के आगे मजहबी रोष को टेकने पड़े घुटने
अलाउद्दीन अली अहमद शाहिद उल अमानातुल्लाह अलेह को गुरु मानने वाले इस परिवार की मानें तो शुरुआती दौर में समाज और मुहल्ले में इनका पुरजोर विरोध हुआ. हालांकि इस परिवार की अल्लाह और रमजान में अपार आस्था और अडिग संकल्प के आगे मजहबी रोष को घुटने टेकने पड़े. जो समाज कल तक विरोध के सुर अलाप रहा था, वहीं सौहार्दता से भरी इनकी सोच और संकल्प का मुरीद हो गया है.

purnea
इफ्तार करते लोग

रमजान के जुमे में देते हैं इफ्तार की दावत
यह परिवार रमजान के जुमे में इफ्तार की दावत भी देता है. जिसमें शाहपुर दरभंगा के दरगाह शरीफ में अपार आस्था रखने वाले इनके हिन्दू और मुस्लिम रोजेदार साथी इस इफ्तार में शामिल होते हैं. बहरहाल मजहब के नाम पर नफरत बांटने वाले कुछ गिनती भर लोगों के लिए पूर्णिया का यह परिवार एक मिसाल है.

पूर्णियाः सबका मालिक एक है, लेकिन उसके चाहने वाले उसे धर्मों और जाति के नाम पर बांटकर अपनी आस्था के मुताबिक उसे खुश करने की कोशिश में लगे रहते हैं. लेकिन बिहार के पूर्णिया जिले का एक परिवार ऐसा है जो अपने ईश्वर को खुश करने लिए धर्मों के बंधन में नहीं बंधा है. बल्कि उससे उपर उठकर दूसरे धर्म की मान्याताओं को 32 साल से पूरी आस्था के साथ निभा रहा है.

दरअसल पूर्णिया के मधुबनी इलाके में रह रहे एक हिंदू परिवार के लोग जितनी गहरी आस्था के साथ नवरात्र करते हैं. उतनी ही आस्था के साथ रमजान के पूरे रोजे भी रखते हैं और कुरानशरीफ की तिलावत (पाठ) भी करते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

परिवार के बच्चे भी रखते हैं रोजे
इस परिवार के बच्चे मुस्कान, श्रेया, स्वीटी और शिवम जैसे बच्चों के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी पूरी शिद्दत से रोजे रखते हैं. कुरान की तिलावत करते हैं, गरीबों को खाना खिलाते हैं और ईद के चांद का दीदार करते हैं.

purnea
नन्हीं रोजेदार

'पूरा दुनिया ही एक परिवार है'
32 सालों से रोजा रख रहे सुशील किशोर और उनकी पत्नी अर्चना का मानना है कि पूरी दुनिया ही एक परिवार है. इंसानियत ही इंसान का पहला धर्म है. ये बताते हैं कि दुनिया से नफरत मिटाकर इंसानियत से भरी बस्ती तभी बसाई जा सकती है, जब सर्वधर्म समभाव के रास्ते पर चलकर मजहब की दीवारें तोड़ दी जाएं.

रोजेदार सुशील किशोर प्रसाद कहते हैं कि धर्म के भेद को भूलकर उसकी अच्छाई अपनाई जाए. सभी धर्मों में बराबर की आस्था रखी जाए सारे त्योहारों का खुलकर लुत्फ उठाया जाए.

purnea
इफ्तार करती घर की बच्चियां

ये भी पढ़ेंः Etv भारत से ज्योति ने बताई अपनी ख्वाहिश, CM नीतीश को भी बोला- Thank you

आस्था के आगे मजहबी रोष को टेकने पड़े घुटने
अलाउद्दीन अली अहमद शाहिद उल अमानातुल्लाह अलेह को गुरु मानने वाले इस परिवार की मानें तो शुरुआती दौर में समाज और मुहल्ले में इनका पुरजोर विरोध हुआ. हालांकि इस परिवार की अल्लाह और रमजान में अपार आस्था और अडिग संकल्प के आगे मजहबी रोष को घुटने टेकने पड़े. जो समाज कल तक विरोध के सुर अलाप रहा था, वहीं सौहार्दता से भरी इनकी सोच और संकल्प का मुरीद हो गया है.

purnea
इफ्तार करते लोग

रमजान के जुमे में देते हैं इफ्तार की दावत
यह परिवार रमजान के जुमे में इफ्तार की दावत भी देता है. जिसमें शाहपुर दरभंगा के दरगाह शरीफ में अपार आस्था रखने वाले इनके हिन्दू और मुस्लिम रोजेदार साथी इस इफ्तार में शामिल होते हैं. बहरहाल मजहब के नाम पर नफरत बांटने वाले कुछ गिनती भर लोगों के लिए पूर्णिया का यह परिवार एक मिसाल है.

Last Updated : May 23, 2020, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.