पटना: बिहार में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई. जहां पूर्णिया के धमदाहा प्रखंड के सिंघाड़ा पट्टी गांव में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, बेगूसराय में एक महिला की मौत हो गई. इसके अलावा पटना, सहरसा, पूर्वी चंपारण में भी एक-एक लोगों की मौत हुई है. इस तरह रविवार को बिहारभर में आसमानी बिजली से कुल 8 लोगों की मौत हुई है.
पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
मृतकों की पहचान कैलाश मंडल, उनके पुत्र दिलखुश कुमार और निभा देवी के रूप में हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कैलाश अपने परिजनों के साथ खेत गए हुए थे. इसी दौरान वे तीनों आसमानी बिजली की चपेट में आ गए. जिससे तीनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना स्थल पर पहुंचे धमदाबा सीओ ने मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवाज राशि देने की घोषणा की है.
बेगूसराय में एक की मौत
आसमानी बिजली के कारण खोदावंदपुर प्रखंड के मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव में भी एक महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान रामविलास महतो की पत्नी विमला देवी के रूप में हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रामविलास महतो और उनकी पत्नी विमला देवी खेत में धान रोपणी का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गई. इस घटना में विमली देवी की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि रामविलास महतो गंंभीर रूप से घायल हो गए. जहां उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.