पूर्णियाः बिहार महासमर 2020 का आगाज हो चुका है. बिहार चुनाव 2020 के तीनों चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मंगलवार को चुनाव के तीसरे चरण की नामांकन का आखिरी दिन था. तीसरे फेज के तहत जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन केंद्रों पर खासी गहमागहमी दिखी. पूर्णिया के सभी 4 अनुमंडल कार्यालयों में बनाए गए नॉमिनेशन सेंटर पर सोमवार को कुल 71 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. इनमें 5 विधायक शामिल हैं. 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक कुल 92 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है.
71 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
तीसरे फेज के तहत जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को 7वें दिन कुल 71 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा. इनमें पूर्णिया सदर अनुमंडल से पर्चा भरने वालों में सदर विधायक विजय खेमका, कसबा विधायक अफाक आलम शामिल रहे. वहीं धमदाहा अनुमंडल से विधायक लेसी सिंह व रुपौली विधानसभा से विधायक व गन्ना मंत्री बीमा भारती ने नॉमिनेशन किया. बायसी से नामांकन करने वालों में हाजी अब्दुल सुभान शामिल रहे.
तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि इस बार तीन चरण में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा. दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.