ETV Bharat / state

मास्क के नाम पर 60 हजार की ठगी, बिहार के व्यवसायी के खिलाफ FIR - बिहार के पूर्णिया में एसके इंडस्ट्रीज

मास्क के नाम पर 60 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में गिरिडीह के न्यू बरगंडा में निकुंज अपार्टमेंट निवासी आत्मानन्द कुमार ने बिहार के पूर्णिया की एसके इंडस्ट्रीज के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

60 thousand fraud in name of mask in giridih
60 thousand fraud in name of mask in giridih
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 10:43 PM IST

गिरिडीह/पूर्णिया: मास्क के नाम पर 60 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इसे लेकर जिले के नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पीड़ित न्यू बरगंडा के निकुंज अपार्टमेंट निवासी आत्मानन्द कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसमें बिहार के पूर्णिया में एसके इंडस्ट्रीज के मालिक शंभू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

आत्मानन्द ने पुलिस को बताया कि वे न्यू रूबी फार्मा गिरिडीह के प्रोपराइटर हैं. 17 मार्च 2020 को एसके इंडस्ट्रीज खजांची हाट रोड पूर्णिया (बिहार) के मालिक शंभू कुमार से मास्क खरीदने के लिए मोबाइल से बात हुई थी. आरोप है कि शंभू ने बातचीत में कहा कि मास्क का दाम 11 रुपये 43 पैसा प्रति मास्क रहेगा. इसके लिए जीएसटी अलग से 12 रुपये प्रति मास्क की दर से देने होंगे. शंभु पर विश्वास करके उन्होंने पांच हजार पीस मास्क का आर्डर दे दिया और पांच हजार पीस मास्क के लिए 60 हजार रुपये शंभू के एसके इंडस्ट्रीज के युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पूर्णिया ब्रांच के एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. रुपये भेजने के बाद शंभू ने 24 मार्च को मास्क की गिरिडीह में डिलीवरी करने का विश्वास दिलाया और इस संबंध में व्याह्टसप पर मैसेज भी भेजा.

24 मार्च को जब मास्क गिरिडीह नहीं आया तो उन्होंने फोन किया और मैसेज भेजा तो शंभू ने कहा कि कोरियर से भेज दिए हैं. 31 मार्च को उन्होंने फिर शंभू को फोन किया और कहा कि जब गाड़ी बंद है तो कोरियर से कैसे भेजें. इस पर उसने कहा कि माल नहीं आ पा रहा है तो पैसा वापस कर दीजिए. पैसा वापस नहीं करने पर केस करेंगे. आरोप है कि इस पर शंभू ने कहा कि जो करना है कीजिए. इसके बाद वे बराबर शंभू को फोन व मैसेज करते रहे पर पैसा वापस नहीं किया और फोन भी नहीं उठा रहा है. प्राथमिकी में शंभू पर 60 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया गया है.

गिरिडीह/पूर्णिया: मास्क के नाम पर 60 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इसे लेकर जिले के नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पीड़ित न्यू बरगंडा के निकुंज अपार्टमेंट निवासी आत्मानन्द कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसमें बिहार के पूर्णिया में एसके इंडस्ट्रीज के मालिक शंभू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

आत्मानन्द ने पुलिस को बताया कि वे न्यू रूबी फार्मा गिरिडीह के प्रोपराइटर हैं. 17 मार्च 2020 को एसके इंडस्ट्रीज खजांची हाट रोड पूर्णिया (बिहार) के मालिक शंभू कुमार से मास्क खरीदने के लिए मोबाइल से बात हुई थी. आरोप है कि शंभू ने बातचीत में कहा कि मास्क का दाम 11 रुपये 43 पैसा प्रति मास्क रहेगा. इसके लिए जीएसटी अलग से 12 रुपये प्रति मास्क की दर से देने होंगे. शंभु पर विश्वास करके उन्होंने पांच हजार पीस मास्क का आर्डर दे दिया और पांच हजार पीस मास्क के लिए 60 हजार रुपये शंभू के एसके इंडस्ट्रीज के युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पूर्णिया ब्रांच के एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. रुपये भेजने के बाद शंभू ने 24 मार्च को मास्क की गिरिडीह में डिलीवरी करने का विश्वास दिलाया और इस संबंध में व्याह्टसप पर मैसेज भी भेजा.

24 मार्च को जब मास्क गिरिडीह नहीं आया तो उन्होंने फोन किया और मैसेज भेजा तो शंभू ने कहा कि कोरियर से भेज दिए हैं. 31 मार्च को उन्होंने फिर शंभू को फोन किया और कहा कि जब गाड़ी बंद है तो कोरियर से कैसे भेजें. इस पर उसने कहा कि माल नहीं आ पा रहा है तो पैसा वापस कर दीजिए. पैसा वापस नहीं करने पर केस करेंगे. आरोप है कि इस पर शंभू ने कहा कि जो करना है कीजिए. इसके बाद वे बराबर शंभू को फोन व मैसेज करते रहे पर पैसा वापस नहीं किया और फोन भी नहीं उठा रहा है. प्राथमिकी में शंभू पर 60 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.