पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में मुखिया पर जानलेवा हमला हुआ है. बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के पटराहा पंचायत में शादी समारोह के दौरान खाना खाने के लिए टेबल पर बैठे स्थानीय मुखिया पर विरोधी पक्ष के लोगों ने गड़ासे से हमला कर दिया. जबकि वर्तमान मुखिया को गड़ासे से बचाने के क्रम में छह लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने जख्मी हुए लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : पूर्णिया में युवक पर फायरिंग, घायल का आरोप- तंबाकू नहीं देने पर चलाई गोली
मुखिया को बचाने में छह लोग घायल: मुखिया के अनुसार इस तरह की घटना 2016 के आम पंचायत चुनाव से ही शुरू है. स्थानीय मुखिया ने बताया कि उस चुनाव में मैंने खुद चुनाव जीता है. उसी समय से कई बार हमारे उपर जानलेवा हमला किया गया. मुखिया ने बताया कि सोमवार की रात को फिर से हमारे उपर यह हमला किया गया जब हमलोग एक शादी समारोह में गए हुए थे. मुखिया के अनुसार जब वह खाना खाने बैठे तभी विरोधी लोग वहां पहुंचे और गड़ासे से हमारे उपर वार कर दिया. वहां मौजूद हमारे सहयोगियों ने गड़ासे के हमले से बचाया जिसमें हमें बचाने में हमारे साथी को गड़ासे की वार से चोट लगी है. उसी समय से वहां दहशत हो गया. इस हादसे में कुल छह लोगों को बुरी तरह से जख्मी किया गया है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज जारी है.
बारह लोगों पर कार्रवाई के संकेत: स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस तरह के मामले को शांत नहीं किया गया, तब इलाके में किसी बड़ी घटना को होने से इंकार नही किया जा सकता है. घायल व्यक्ति नुरेशा खातून ने पुलिस को बताया कि गांव के ही पूर्व मुखिया मो. कय्यूम सहित कुल 12 लोग हाथ में गड़ासा लेकर समारोह में पहुंचे और सभी लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इन सारे अपराधियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. जानकारी यह भी मिली है कि आरोपी पहले उसी पंचायत का मुखिया था. जबकि इस समय वर्तमान मुखिया के क्षेत्र से वार्ड सदस्य भी है.
"2016 वाले आम चुनाव में विपक्षी पार्टी को हराकर हम मुखिया निर्वाचित हुए हैं. उसी समय से हमारे उपर विपक्षी वाले बार बार जानलेवा हमला करता है. इसी के तहत सोमवार की रात को भी हमारे उपर हमला किया. जिसमें कुल 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं". - मुखिया
यह भी पढ़ेंः पंजाब में बिहारी छात्रों की पिटाईः बिहार पुलिस ने जारी किया Help Line Number