ETV Bharat / state

पूर्णिया में फटा कोरोना बम, 53 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, आंकड़ा पहुंचा 197 - total number of corona patient in purnea

जिले में मंगलवार को 53 कोरोना पॉजिटि मरीजों की पहचान हुई है. इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 197 पहुंच गई. वहीं, जिला प्रशासन इन कोरोना मरीजों को लेकर सतर्क हो गया है.

53 more corona positive patient identifide in purnea
राहुल कुमार, डीएम, पूर्णिया
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 10:23 PM IST

पूर्णिया: जिले में कोरोना महामारी का प्रभाव काफी तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को जिले के 3 अलग-अलग प्रखंडों से 53 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. इतनी बड़ी तादाद में कोरोना पॉजीटिव केस मिलने से जिले में हड़कंप का माहौल है.

इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 144 से बढ़कर 197 पर पहुंच गई है. वहीं, डीएम राहुल कुमार ने सभी से कोरोना के प्रति सजग रहने की अपील की है.

कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क
कोरोना के सभी पॉजिटिव केस के बारे में जानकारी देते हुए डीएम राहुल कुमार ने कहा कि इनमें सबसे ज्यादा 33 मामले के. नगर प्रखंड के हैं. वहीं, 17 केस श्रीनगर प्रखंड से सामने आए हैं. इसके अलावे जलालगढ़ से कोरोना मरीज के मिलने का सिलसिला रूक नहीं रहा है. मंगलवार को फिर जलालगढ़ में 3 नए कोरोना मरीज की पुष्टी हुई है. इतने सारे मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और कोरोना पर काबू पाने में जुट गया है.

स्क्रीनिंग के दौरान पाए गए थे संदिग्ध
इसके अलावे डीएम ने कहा कि इन नए कोरोना मरीजों में ज्यादातर मरीज को ब्लॉक स्थित क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. वहीं, कुछ ऐसे केस भी हैं जो डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान सैंपल कलेक्शन में सामने आए हैं. फिलहाल इनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद क्वारंटीन सेंटर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी ट्रेसिंग की जा रही है. वहीं, जिन इलाकों में सर्वाधिक मरीज मिले हैं, उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी चल रही है.

पूर्णिया: जिले में कोरोना महामारी का प्रभाव काफी तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को जिले के 3 अलग-अलग प्रखंडों से 53 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. इतनी बड़ी तादाद में कोरोना पॉजीटिव केस मिलने से जिले में हड़कंप का माहौल है.

इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 144 से बढ़कर 197 पर पहुंच गई है. वहीं, डीएम राहुल कुमार ने सभी से कोरोना के प्रति सजग रहने की अपील की है.

कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क
कोरोना के सभी पॉजिटिव केस के बारे में जानकारी देते हुए डीएम राहुल कुमार ने कहा कि इनमें सबसे ज्यादा 33 मामले के. नगर प्रखंड के हैं. वहीं, 17 केस श्रीनगर प्रखंड से सामने आए हैं. इसके अलावे जलालगढ़ से कोरोना मरीज के मिलने का सिलसिला रूक नहीं रहा है. मंगलवार को फिर जलालगढ़ में 3 नए कोरोना मरीज की पुष्टी हुई है. इतने सारे मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और कोरोना पर काबू पाने में जुट गया है.

स्क्रीनिंग के दौरान पाए गए थे संदिग्ध
इसके अलावे डीएम ने कहा कि इन नए कोरोना मरीजों में ज्यादातर मरीज को ब्लॉक स्थित क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. वहीं, कुछ ऐसे केस भी हैं जो डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान सैंपल कलेक्शन में सामने आए हैं. फिलहाल इनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद क्वारंटीन सेंटर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी ट्रेसिंग की जा रही है. वहीं, जिन इलाकों में सर्वाधिक मरीज मिले हैं, उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.