ETV Bharat / state

पूर्णिया: चुनाव से पहले JDU को बड़ा झटका, 400 एक्टिव सदस्यों ने दिया इस्तीफा

सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 400 क्रियाशील सदस्यों ने सोमवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया. सदस्यों ने पार्टी के आलाकमान पर मनमानी का आरोप लगाया है.

purnea
जेडीयू के 400 क्रियाशील सदस्यों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 7:30 PM IST

पूर्णियाः विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को बड़ा झटका लगा है. पार्टी आलाकमान के श्री प्रसाद महतो को महानगर अध्यक्ष बनाने के फैसले से नाराज पार्टी के 400 क्रियाशील सदस्यों ने सोमवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया. नाराज सदस्यों ने आर.सी.पी सिंह पर दुर्व्यवहार का आरोप भी लगाया.

जेडीयू खेमा दो भागों में बंटा
गौरतलब है कि जिले में जेडीयू महानगर अध्यक्ष पद की कमान श्री प्रसाद महतो को सौंपे जाने को लेकर लंबे समय से पार्टी के भीतर से अंतर्कलह की खबरें सामने आ रही थी. सीएम नीतीश के दौरे से ठीक पहले जेडीयू खेमा दो भागों में बंट गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

असंतोष और दुर्व्यवहार के कारण इस्तीफा
जेडीयू के पूर्व नगर जिला सचिव दिलीप दास ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि असंतोष और दुर्व्यवहार के कारण सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है. उन्होंने बताया कि इस्तीफा देने वालों में वार्ड सदस्य, सेक्टर अध्यक्ष, सेक्टर डेलिकेट, पार्टी के पुराने महानगर,जिलाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं.

पूर्णियाः विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को बड़ा झटका लगा है. पार्टी आलाकमान के श्री प्रसाद महतो को महानगर अध्यक्ष बनाने के फैसले से नाराज पार्टी के 400 क्रियाशील सदस्यों ने सोमवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया. नाराज सदस्यों ने आर.सी.पी सिंह पर दुर्व्यवहार का आरोप भी लगाया.

जेडीयू खेमा दो भागों में बंटा
गौरतलब है कि जिले में जेडीयू महानगर अध्यक्ष पद की कमान श्री प्रसाद महतो को सौंपे जाने को लेकर लंबे समय से पार्टी के भीतर से अंतर्कलह की खबरें सामने आ रही थी. सीएम नीतीश के दौरे से ठीक पहले जेडीयू खेमा दो भागों में बंट गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

असंतोष और दुर्व्यवहार के कारण इस्तीफा
जेडीयू के पूर्व नगर जिला सचिव दिलीप दास ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि असंतोष और दुर्व्यवहार के कारण सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है. उन्होंने बताया कि इस्तीफा देने वालों में वार्ड सदस्य, सेक्टर अध्यक्ष, सेक्टर डेलिकेट, पार्टी के पुराने महानगर,जिलाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं.

Intro:आकाश कुमार (पूर्णिया)
exclusive ।


विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को बड़ा झटका लगा है। पार्टी आलाकमान द्वारा श्री प्रसाद महतो को जदयू महानगर अध्यक्ष बनाकर थोपे जाने से नाराज जदयू के 400 क्रियाशील सदस्यों ने आज सामूहिक इस्तीफा दिया है। इस बाबत नाराज क्रियाशील सदस्यों ने आर.सी.पी सिंह पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मनमाना फैसले कर महानगर जिलाध्यक्ष को थोपे जाने का आरोप लगाया।




Body:जानें क्या जदयू में सुलगी आग की वजह...

गौरतलब हो कि जिले में जदयू महानगर अध्यक्ष पद की कमान प्रदेश नेतृत्व द्वारा श्री प्रसाद महतो को सौंपे जाने को लेकर लंबे वक्त से पार्टी के भीतर से अंतर्कलह की खबरें सामने आ रहीं थीं। इसकी चिंगारी तब आग के गोले में तब्दील हो गई जब हालायां में आए सीएम नीतीश कुमार के दौरे से ठीक पहले जदयू खेमा दो फाड़ में बंट गया। इसी के साथ जदयू में तकरारों की दीवार खींच गयी।


तो इस वजह से क्रियाशील सदस्यों ने दिया इस्तीफा...

लिहाजा जदयू के 400 क्रियाशील सदस्यों का घड़ा जहां निवर्तमान जदयू जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद महतो के खिलाफ खड़ा हो गया। तो वहीं अल्पमत वाला दूसरा घड़ा खुद जदयू महानगर अध्यक्ष श्री प्रसाद महतो का था। इस बाबत ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि पार्टी के महानगर जिलाध्यक्ष पद की कमान श्री प्रसाद महतो को सौंपे जाने से पनपे इस अंसतोष से प्रदेश कार्यकारिणी के मुखिया आर.सी.पी सिंह को अवगत कराने वे राजधानी पटना कार्यालय पहुंचे थे। मगर यहां उनकी बात सुनने के बजाए इनके साथ दुर्व्यवहार किया गया था। इसे लेकर क्रियाशील सदस्यों में रोष पनप रहा था।


400 क्रियाशील सदस्यों ने एक साथ दिया इस्तीफा


वहीं जदयू के पूर्व नगर जिला सचिव दिलीप दास ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि इसी असंतोष व दुर्व्यवहार के कारण जदयू के 400 क्रियाशील समूह के सदस्यों ने सामुहिक रूप से आज जदयू के क्रियाशील पद से इस्तीफा दिया है। इस बात बारी-बारी से लोगों ने पार्टी के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर क्रियाशील सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में वार्ड सदस्य, सेक्टर अध्यक्ष, सेक्टर डेलिकेट, जदयू के पुराने महानगर व जिलाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं।

vo 1- पूर्व नगर जिला सचिव दिलीप दास, जदयू
vo 2- अरविंद कुमार राय ,कार्यकारी प्रभारी अध्यक्ष, जदयू
vo 3- सुनील राय, जदयू उपाध्यक्ष

जानिए कैसे बिगाड़ सकता है कियाशील सदस्य जदयू के जीत का समीकरण..

दरअसल क्रियाशील सदस्यों की भूमिका का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, नगर निगम में इस वक़्त 46 वार्ड हैं। जिन्हें 7 सेक्टर में बांटा गया है। सभी 7 सेक्टर के 7 अध्यक्ष हैं। एक अध्यक्ष के अंदर कुल 6 वार्ड हैं। इस तरह 46 वार्ड के कुल 700 सदस्य सीधे तौर पर जदयू जिला इकाई से जुड़े हैं। इनमें से 400 क्रियाशील सदस्यों ने आज सामुहिक रूप से पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया। लिहाजा इनके एक इशारे पर नगर निकाय चुनाव से लेकर आम चुनाव व विधानसभा चुनाव से अगर ये हाथ खींच लें तो बड़े से बड़े रसूखदार उम्मीदवार को विपक्षी पार्टी से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है।


तो इस वजह से जदयू को मिली थी जीत...


वहीं 2014 के आम चुनावों के दौरान जदयू को बिहार में बुरी तरह पीटना पड़ा। और सिर्फ दो सीटें नीतीश के पाले में आई। वह पूर्णिया ही था जहां जदयू को जीत मिली। वहीं यह जीत का आंकड़ा और अंतर तब नालंदा से कहीं ज्यादा था। वह क्रियाशील सदस्यों की मेहनत ही थी जिसने जदयू को 2 लाख के जीत के अंतर तक पहुंचाया। वहीं 2019 के आम चुनावों में भी क्रियाशील सदस्यों ने जी तोड़ मेहनत की। जिसका फल साढ़े तीन के जीत के मार्जिन के साथ मिला।

कहीं ओबीसी कार्ड न पड़ जाए महंगा...


बहरहाल पार्टी कार्यकर्ताओं को नाराज कर जदयू प्रदेश इकाई की ओर से जिस तरह ओबीसी कार्ड खेलते हुए नए जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। कहीं प्रदेश इकाई की यह बाजी उल्टी न पड़ जाए। क्योंकि नाराज कार्यकर्ताओं की एक बड़ी जमात ने पहले ही खुद को इन सब से अलग रखा है। लिहाजा नाराज कार्यकर्ता इसे अपनी आन की लड़ाई समझकर आगे बढ़ते हैं तो निश्चित ही जदयू को विधानसभा चुनावों में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। फिलहाल बाजी किसके पक्ष में जाती है यह आने वाला वक़्त तय करेगा।





Conclusion:बहरहाल अब जब विधानसभा चुनाव सर पर जदयू में आई यह फाड़ कहीं नीतीश की नैया पानी में उतरने से पहले ही न डुबों दें।
क्योंकि इस बार सीएम की थोड़ी देरी और मामली चूक सीएम नीतीश कुमार का बना बनाया जनाधार बिगाड़ सकती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.