पूर्णिया: जिले के रूपौली थाना के ग्वालपाड़ा गांव में घर के आंगन में बने गड्ढे में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई. मृतक का नाम करिश्मा है, जिसकी उम्र 4 साल बताई जा रही है. बच्ची के पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
गड्ढे में गिरने से हुई मासूम की मौत
मृत बच्ची के परिजन ने बताया कि बच्ची आंगन में खेल रही थी. इसी दौरान घर के आंगन में बने पानी के गड्ढे में खेलते समय पैर फिसल जाने से करिश्मा उस गड्ढे में जा गिरी. इससे बाद उसकी मौत हो गई. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बता दें कि मृत बच्ची का पिता पंजाब में मजदूरी का काम करता है. वह अपने बड़े पापा के पास गांव में रहती थी. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.