ETV Bharat / state

पूर्णिया में 25 लाख की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से लाई गई थी खेप

पूर्णिया में जलालगढ़ थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 600 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार (4 Smugglers Arrested with Smack in Purnea) किया है. तस्करों के पास से बरामद स्मैक पश्चिम बंगाल से पूर्णिया लायी जा रहा थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

4 smugglers arrested with smack in Purnea
पूर्णिया में 25 लाख की स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 7:49 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां जलालगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 600 ग्राम स्मैक (600 Gram Smack Recovered in Purnea ) के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार (4 Smugglers Arrested in Purnea) किया है. पकड़ी स्मैक की कीमत लगभग 25 लाख आंकी गयी है. इसके साथ ही पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के पास से दो चार पहिया वाहनों को जब्त किया गया है. दोनों वाहनों का रजिस्ट्रेशन पूर्णिया का है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में बम ब्लास्ट, घर से बरामद हुए 5 जिंदा बम

इस मामले में पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से स्मैक का बड़ा खेप लेकर तस्कर पूर्णिया आ रहे हैं. सूचना के आधार पर टीम गठित की गयी. इसके बाद पूर्णिया के सदर थाना और जलालगढ़ थाना पुलिस को चौकस करते हुए वाहन चेकिंग शुरू की गयी. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 कार रोकी और उसकी तलाशी ली तो दोनों कार से 600 ग्राम स्मैक को बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- दिल दहला देने वाला VIDEO: बाइक चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा

उन्होंने बताया कि स्मैक बरामद होने पर कार सवार 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह स्मैक पूर्णिया में एक तस्कर को देने के लिए लाये थे. चारों तस्कर पूर्णिया के अलग-अलग थाना क्षेत्र के हैं. बरामद स्मैक की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है. तस्करों के पास से बरामद मोबाइल को खंगाला जा रहा है. जिससे यह पता लग सके कि इन लोगों का लिंक और किन-किन जिलों एवं राज्यों में है. इस मामले से जुड़े अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां जलालगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 600 ग्राम स्मैक (600 Gram Smack Recovered in Purnea ) के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार (4 Smugglers Arrested in Purnea) किया है. पकड़ी स्मैक की कीमत लगभग 25 लाख आंकी गयी है. इसके साथ ही पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के पास से दो चार पहिया वाहनों को जब्त किया गया है. दोनों वाहनों का रजिस्ट्रेशन पूर्णिया का है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में बम ब्लास्ट, घर से बरामद हुए 5 जिंदा बम

इस मामले में पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से स्मैक का बड़ा खेप लेकर तस्कर पूर्णिया आ रहे हैं. सूचना के आधार पर टीम गठित की गयी. इसके बाद पूर्णिया के सदर थाना और जलालगढ़ थाना पुलिस को चौकस करते हुए वाहन चेकिंग शुरू की गयी. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 कार रोकी और उसकी तलाशी ली तो दोनों कार से 600 ग्राम स्मैक को बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- दिल दहला देने वाला VIDEO: बाइक चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा

उन्होंने बताया कि स्मैक बरामद होने पर कार सवार 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह स्मैक पूर्णिया में एक तस्कर को देने के लिए लाये थे. चारों तस्कर पूर्णिया के अलग-अलग थाना क्षेत्र के हैं. बरामद स्मैक की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है. तस्करों के पास से बरामद मोबाइल को खंगाला जा रहा है. जिससे यह पता लग सके कि इन लोगों का लिंक और किन-किन जिलों एवं राज्यों में है. इस मामले से जुड़े अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.