ETV Bharat / state

पूर्णिया के 3 छात्रों में कोरोना वायरस का संदेह, चीन के वुहान में कर रहे थे पढ़ाई - नेपाल से लगे सीमा पर मेडिकल अलर्ट है लागू

पूर्णिया के 3 छात्रों में कोरोना वायरस के संदिग्ध होने की पुष्टि की गई है. तीनों छात्र चीन के वुहान में रहकर पढ़ाई करते थे. इन सभी का इलाज चल रहा है.

purnea
purnea
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 5:29 PM IST

पूर्णियाः चीन में कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है. बीते कुछ दिनों में बिहार से भी कोरोना वायरस के कई संदिग्ध मामले सामने आए हैं. वहीं, पूर्णिया भी अब इससे अछूता नहीं रहा. पूर्णिया में भी तीन छात्रों को कोरोना वायरस के संदिग्ध होने की पुष्टि की गई है. ये तीनों छात्र चीन के वुहान में रहकर पढ़ाई करते थे. वहीं, कोरोना वायरस के इन मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे की उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर सीमावर्ती नेपाल बॉर्डर पर 24×7 मेडिकल अलर्ट जारी की गई है.

पूर्णिया के 3 छात्र पाए गए कोरोना संदिग्ध
कोरोना वायरस के ये सभी 3 संदिग्ध जिले के अलग-अलग प्रखण्डों के बताए जा रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि पूर्णिया के तीन छात्रों में कोरोना वायरस के संदिग्ध होने की पुष्टि की गई है. सिविल सर्जन ने पूर्णिया के इन तीन छात्रों की जानकारी देते हुए कहा कि 3 छात्र जिले के अलग-अलग प्रखंडों के रहने वाले हैं. इनमें से 2 छात्र पूर्णिया पूर्व के ही रहने वाले हैं. वहीं, एक छात्र गेहुआ का रहने वाला है. पूर्णिया शहर के रहने वाले 2 छात्रों में एक छात्र जहां माधोपारा का रहने वाला है, तो वहीं दूसरा छात्र शहर के हाट के वार्ड नं. 28 का रहने वाला है.

देखें पूरी रिपोर्ट

चीन के वुहान में कर रहे थे आगे की स्टडी
सिविल सर्जन ने बताया कि सभी छात्र फिलहाल चीन के वुहान से भारत लौट चुके हैं, जिनमें से एक का इलाज दिल्ली में वहीं दूसरे का बैंगलोर में चल रहा है. वहीं, तीसरे के महाराष्ट्र में होने की बात सामने आ रही है. सिविल सर्जन ने बताया कि इन राज्यों से मिले इनपुट के मुताबिक चीन से लौटे पूर्णिया के इन सभी 3 छात्रों को जांच के बाद होम आइसोलेशन शिफ्ट किया गया है. इनके स्क्रीनिंग की प्रक्रिया फिलहाल शुरू की गई है. साथ ही इन्हें सर्विलांस पर रखा गया है. रिपोर्ट के बाद इन्हें 14 दिनों के मॉनिटरिंग पर भी रखा जाएगा.

नेपाल से लगे सीमा पर मेडिकल अलर्ट है लागू
ईटीवी भारत संवाददाता के एक सवाल के जवाब में सदर अस्पताल के सीएस मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि नेपाल पूर्णिया की सीमा के पास है. लिहाजा इसके खतरे को देखते हुए जिले की सीमा पर 24X7 मेडिकल अलर्ट घोषित किया गया है. डॉक्टरों की टीम नेपाल से जिले में एंटर करने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रही है. स्क्रीनिंग के बाद ही यात्रियों को जिले में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है.

छात्रों से मिलने पंहुचे परिजन
सिविल सर्जन ने बताया कि फिलहाल तीनों ही छात्रों के परिजन इलाजरत शहरों में बेटे से मुलाकात के लिए पहुंच चुके हैं. काफी एहतियात के साथ उनके परिजनों को इन छात्रों से मिलने की इजाजत दी जा रही है.

पूर्णियाः चीन में कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है. बीते कुछ दिनों में बिहार से भी कोरोना वायरस के कई संदिग्ध मामले सामने आए हैं. वहीं, पूर्णिया भी अब इससे अछूता नहीं रहा. पूर्णिया में भी तीन छात्रों को कोरोना वायरस के संदिग्ध होने की पुष्टि की गई है. ये तीनों छात्र चीन के वुहान में रहकर पढ़ाई करते थे. वहीं, कोरोना वायरस के इन मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे की उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर सीमावर्ती नेपाल बॉर्डर पर 24×7 मेडिकल अलर्ट जारी की गई है.

पूर्णिया के 3 छात्र पाए गए कोरोना संदिग्ध
कोरोना वायरस के ये सभी 3 संदिग्ध जिले के अलग-अलग प्रखण्डों के बताए जा रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि पूर्णिया के तीन छात्रों में कोरोना वायरस के संदिग्ध होने की पुष्टि की गई है. सिविल सर्जन ने पूर्णिया के इन तीन छात्रों की जानकारी देते हुए कहा कि 3 छात्र जिले के अलग-अलग प्रखंडों के रहने वाले हैं. इनमें से 2 छात्र पूर्णिया पूर्व के ही रहने वाले हैं. वहीं, एक छात्र गेहुआ का रहने वाला है. पूर्णिया शहर के रहने वाले 2 छात्रों में एक छात्र जहां माधोपारा का रहने वाला है, तो वहीं दूसरा छात्र शहर के हाट के वार्ड नं. 28 का रहने वाला है.

देखें पूरी रिपोर्ट

चीन के वुहान में कर रहे थे आगे की स्टडी
सिविल सर्जन ने बताया कि सभी छात्र फिलहाल चीन के वुहान से भारत लौट चुके हैं, जिनमें से एक का इलाज दिल्ली में वहीं दूसरे का बैंगलोर में चल रहा है. वहीं, तीसरे के महाराष्ट्र में होने की बात सामने आ रही है. सिविल सर्जन ने बताया कि इन राज्यों से मिले इनपुट के मुताबिक चीन से लौटे पूर्णिया के इन सभी 3 छात्रों को जांच के बाद होम आइसोलेशन शिफ्ट किया गया है. इनके स्क्रीनिंग की प्रक्रिया फिलहाल शुरू की गई है. साथ ही इन्हें सर्विलांस पर रखा गया है. रिपोर्ट के बाद इन्हें 14 दिनों के मॉनिटरिंग पर भी रखा जाएगा.

नेपाल से लगे सीमा पर मेडिकल अलर्ट है लागू
ईटीवी भारत संवाददाता के एक सवाल के जवाब में सदर अस्पताल के सीएस मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि नेपाल पूर्णिया की सीमा के पास है. लिहाजा इसके खतरे को देखते हुए जिले की सीमा पर 24X7 मेडिकल अलर्ट घोषित किया गया है. डॉक्टरों की टीम नेपाल से जिले में एंटर करने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रही है. स्क्रीनिंग के बाद ही यात्रियों को जिले में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है.

छात्रों से मिलने पंहुचे परिजन
सिविल सर्जन ने बताया कि फिलहाल तीनों ही छात्रों के परिजन इलाजरत शहरों में बेटे से मुलाकात के लिए पहुंच चुके हैं. काफी एहतियात के साथ उनके परिजनों को इन छात्रों से मिलने की इजाजत दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.