ETV Bharat / state

पूर्णिया: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

पूर्णिया के सदर अस्पताल में कम्पाउंडर पद पर पदस्थापित टुकेश मरीज को पटना छोड़ने गया था. वापस आते समय वो पटना से अपने भाई, पत्नी और साला को वापस लेकर पूर्णिया आ रहा था. इसी दौरान ट्रक से टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई.

purnea
purnea
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 3:15 PM IST

पूर्णिया: जिले के जलालगढ़ थाना के काली मंदिर के पास एक एम्बुलेंस और एक ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. सभी मरंगा थाना के नया टोला हरदा के निवासी थे.

क्या है पूरा मामला?
बताया जाता है कि पूर्णिया के सदर अस्पताल में कम्पाउंडर पद पर पदस्थापित टुकेश एक मरीज को पटना छोड़ने गया था. वापस आते समय वो पटना से अपने भाई, पत्नी और साला को लेकर पूर्णिया आ रहा था. गुरुवार सुबह घने कोहरे की वजह से उसके एंबुलेंस की तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक से टक्कर हो गई. घटनास्थल पर ही टुकेश की पत्नी ज्योति, भाई मुकेश और साला मुन्ना की मौत हो गई. वहीं, टुकेश बुरी तरह घायल हो गया.

एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

एक की हालत गंभीर
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल, डॉक्टर ने उसकी हालत भी गंभीर बताई है. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में मृतक के परिजन के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी.

यह भी पढ़ें- 'पीले पंजे' ने उजाड़ दिया आशियाना, अब सड़क किनारे गुजर-बसर के लिए मजबूर हैं लोग

पूर्णिया: जिले के जलालगढ़ थाना के काली मंदिर के पास एक एम्बुलेंस और एक ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. सभी मरंगा थाना के नया टोला हरदा के निवासी थे.

क्या है पूरा मामला?
बताया जाता है कि पूर्णिया के सदर अस्पताल में कम्पाउंडर पद पर पदस्थापित टुकेश एक मरीज को पटना छोड़ने गया था. वापस आते समय वो पटना से अपने भाई, पत्नी और साला को लेकर पूर्णिया आ रहा था. गुरुवार सुबह घने कोहरे की वजह से उसके एंबुलेंस की तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक से टक्कर हो गई. घटनास्थल पर ही टुकेश की पत्नी ज्योति, भाई मुकेश और साला मुन्ना की मौत हो गई. वहीं, टुकेश बुरी तरह घायल हो गया.

एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

एक की हालत गंभीर
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल, डॉक्टर ने उसकी हालत भी गंभीर बताई है. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में मृतक के परिजन के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी.

यह भी पढ़ें- 'पीले पंजे' ने उजाड़ दिया आशियाना, अब सड़क किनारे गुजर-बसर के लिए मजबूर हैं लोग

Intro:पूर्णिया के जलालगढ़ थाना के काली मंदिर के समीप एम्बुलेंस और ट्रक की आमने सामने टक्कर से तीन लोग की मौत हो गई । सभी मृतक एक ही परिवार के है । ये लोग मरंगा थाना के नया टोला हरदा निवासी हैं ।


Body:घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि पूर्णिया के सदर अस्पताल में कम्पाउंड पद पर पदस्थापित टुकेश मरीज को पटना छोड़ने गया था । वापस आते समय पटना से अपने भाई , पत्नी और साला को ले वापस पूर्णिया आ रहा था । आज सुबह घने कोहरे रहने की वजह से सड़क पर साफ कुछ भी नही दिख रहा था । जैसे ही एम्बुलेंस जलालगढ़ के काली मंदिर के समीप पहुची विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस से बाहर शीशा से निकल मृतक मुकेश औऱ टुकेश की पत्नी ज्योति ट्रक के नीचे जा फसी । घटनास्थल पर टुकेश की पत्नी ज्योति , भाई मुकेश और साला मुन्ना की मौत हो गई । वही टुकेश बुरी तरह जख्मी हो गया । जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है । उसकी भी स्थिति इलाज कर रहे डॉ ने खराब बताई । घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में मृतक के परिजन के साथ साथ स्थानीय लोगो की भी भीड़ इकठी होने लगी । एक ही परिवार के तीन लोग की मौत की खबर शुन लोग अस्पताल पहुचने लगे ।

BYTE---रेणु कुमारी ( मृतक के परिजन )

BYTE---डॉ प्रताप कुमार

PTC


Conclusion:घने कोहरे और तेज रफ्तार से इस तरह की घटना घट लोगो के घर की चिराग बुझा देती है ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.