पूर्णिया: जिले के सदर अस्पताल में बन रहे मेडिकल कॉलेज में रखे छड़ को चुराने की कोशिश की गई. घटना के समय गार्ड और कंपनी के सुपरवाइजर ने चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया. दोनों चोर नाबालिग हैं और उसने चोरी की बात भी कबूल की. वहीं, इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दे दी गई है.
पकड़े गए दो चोर
वहीं, इस संबंध में एनसीसी कंपनी के सुपरवाइजर ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह चाय पीने के लिए अस्पताल कैंपस से बाहर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी निगाह चोरों पर पड़ी जो अस्पताल परिसर में रखे छड़ को अस्पताल कैंपस से बाहर निकाल रहे थे. वहीं, जब सुपरवाइजर अजीत ने कैंपस में गार्ड को आवाज दी तो ऑटो लेकर चालक फरार हो गया. इस दौरान दो चोर को उन्होंने पकड़ लिया.
जांच में जुटी पुलिस
पकड़े गए युवक ने बताया कि उसने चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. इसके पहले भी इन लोगों को अस्पताल कैंपस से चंदरा चोरी करते हुए अस्पताल परिसर में पकड़ा गया था. बहरहाल दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.