पूर्णियाः जिले में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को जिले से एक साथ 17 नए मामले सामने आए. इनमें से 15 कोरोना पॉजेटिव केस जहां देर दोपहर को कन्फर्म हुए, तो वहीं दो अन्य पॉजेटिव केस आधी रात को सामने आए. सभी पॉजेटिव केसों की पुष्टि डीएम राहुल कुमार ने खुद ट्वीट कर की. इसी के साथ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 28 हो गए हैं.
एक साथ 17 मामलों ने उड़ाई प्रशासन की नींद
एक दिन में एक साथ 17 नए मामलों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है. शनिवार को सामने आए 15 मामलों में से 11 का संबंध दिल्ली के आजादपुर से बीते 3 मई को पूर्णिया पहुंचे रुपौली प्रखंड के कोरोना संक्रमितों से है. चार अन्य केस हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और तेलंगाना से आए थे. कोरोना के कुल 28 केसों में रुपौली से कोरोना के 22 पोजेटिव केस, बड़हरा से 2, पूर्णिया पूर्व से 1, जलालगढ़ से 1, भवानीपुर से 1 और इसके साथ ही बनमनखी से भी कोरोना के 1 पोजेटिव केस मिलने की पुष्टि हुई है.
महज 48 घंटे में कोरोना के 25 केस आए सामने
48 घण्टें के भीतर कोरोना के 25 नए पॉजेटिव केस सामने आने के बाद पूर्णिया रेड जोन में आ गया है. दरअसल बीते 14 मई को ही कोरोना के 8 नए पोजेटिव केस सामने आए थे. वहीं इन सभी केस का संबंध 8 मई को कंफर्म हुए कोरोना के थर्ड केस से था. जिसके बाद कोरोना के पिछले 3 केस को मिलाकर 14 मई को यह आंकड़ा 11 पर पहुंच गया था. खगड़िया में क्वारेंटाइन जिले का एक अन्य युवक भी कोरोना से पॉजेटिव पाया गया है.
ये भी पढ़ेंः LOCKDOWN : आज होगी 62,200 प्रवासियों की राज्य वापसी, 40 ट्रेनें पहुंचेंगी बिहार
कोरोना के थर्ड केस ने खड़ी की आफत
गौरतलब है कि बीते 1 मई को दिल्ली के आजादपुर से ट्रक में 52 लोग छुपकर पूर्णिया आए थे. ये लोग 3 मई को पूर्णिया पहुंचे थे. सूचना मिलते ही डीएम राहुल कुमार के आदेश के बाद ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर समेत सभी 55 लोगों को रुपौली प्रखंड के प्रोजेक्ट हाई स्कूल में क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. इनमें से अब तक 20 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. शनिवार को सामने आए 15 मामलों में से 11 का संबंध दिल्ली के आजादपुर से आए लोगों से ही है.