पूर्णिया: जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में शनिवार को एक छात्र की फंदे से झूलती लाश मिली है. मृत छात्र का नाम मनीष कुमार बताया जा रहा है, जो किराए के मकान में रहकर 12वीं की परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. वहीं कथित तौर पर सुसाइड बताई जा रही मनीष की मौत को उसके परिजनों ने साजिशतन हत्या करार दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
अररिया का रहने वाला था छात्र
मिली जानकारी के मुताबिक मनीष अररिया जिले के परमानपुर का रहने वाला है और बीते एक साल से सर्वोदय नगर स्थित किराए के मकान में रहकर 12वीं की परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. वहीं, युवक की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों के लिए अब भी यह यकीन करना बेहद मुश्किल हो रहा है कि मनीष अब इस दुनिया में नहीं रहा है.
बीती रात ही घरवालों से घटों की थी बातचीत
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पंहुचे परिजनों ने बताया कि उनके बेटे को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी. उन्होंने बताया कि बीती रात ही मनीष ने घंटे भर घरवालों से बात कि थी और इस दौरान फोन पर उसने जितिया पर्व पर घर आने की भी बात कही थी, लेकिन आज अचानक उसके सुसाईड की खबर पर अब भी उनके लिए यकीन करना मुश्किल हो रहा है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने साजिशतन हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका बेटा ऐसा नही था कि आत्महत्या कर ले. उन्होंने कहा कि किसी ने उनके बेटे की हत्या कर लाश को फंदे से लटका दिया है. वहीं, घटना स्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.
खंगाले जा रहे कॉल डिटेल्स
बता दें कि फिलहाल पुलिस मृतक युवक के मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर कॉल डिटेल्स को खंगाल रही है, साथ ही यह हत्या है या आत्महत्या दोनों ही एंगल से पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.