ETV Bharat / state

पूर्णिया में 12 साल की बच्ची के सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी फरार

पूर्णिया में एक 12 वर्षीय बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र की है. बच्ची घास काटने गई थी. उसी समय इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

दुष्कर्म
दुष्कर्म
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 11:43 AM IST

पूर्णिया: मीरगंज थाना के संझा घाट गांव में घास काटने गई 12 साल की एक बच्ची के साथ गांव के ही 2 युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने मीरगंज थाने में लिखित शिकायत की है.

यह भी पढ़ें- बांका: शराब पिलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास, वीडियो वायरल, 2 लोगों पर FIR दर्ज

खेत में बेहोश पड़ी थी बच्ची
पीड़िता की मां और मामी ने कहा कि बच्ची घास काटने के लिए मकई खेत गई थी. नीतीश कुमार पिता लालू यादव और मनीष कुमार पिता अशोक यादव (दोनों संझा घाट निवासी) पहले से खेत में थे. दोनों ने बच्ची के हाथ-पैर बांध कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

काफी देर बाद जब बच्ची घर नहीं लौटी तो वे खोजने गए. वहां जाकर देखा कि मकई खेत में बच्ची बेहोशी की हालत में पड़ी है. इसके बाद उसे लेकर वे मीरगंज थाना पहुंचे.

जल्द होगी गिरफ्तारी
घटना की सूचना मुखिया अमित कुमार को भी दी गयी. इसके बाद मुखिया और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मुखिया अमित कुमार ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

थाना प्रभारी विजय यादव ने कहा कि पीड़िता की मां ने थाने में आवेदन दिया है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

पूर्णिया: मीरगंज थाना के संझा घाट गांव में घास काटने गई 12 साल की एक बच्ची के साथ गांव के ही 2 युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने मीरगंज थाने में लिखित शिकायत की है.

यह भी पढ़ें- बांका: शराब पिलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास, वीडियो वायरल, 2 लोगों पर FIR दर्ज

खेत में बेहोश पड़ी थी बच्ची
पीड़िता की मां और मामी ने कहा कि बच्ची घास काटने के लिए मकई खेत गई थी. नीतीश कुमार पिता लालू यादव और मनीष कुमार पिता अशोक यादव (दोनों संझा घाट निवासी) पहले से खेत में थे. दोनों ने बच्ची के हाथ-पैर बांध कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

काफी देर बाद जब बच्ची घर नहीं लौटी तो वे खोजने गए. वहां जाकर देखा कि मकई खेत में बच्ची बेहोशी की हालत में पड़ी है. इसके बाद उसे लेकर वे मीरगंज थाना पहुंचे.

जल्द होगी गिरफ्तारी
घटना की सूचना मुखिया अमित कुमार को भी दी गयी. इसके बाद मुखिया और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मुखिया अमित कुमार ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

थाना प्रभारी विजय यादव ने कहा कि पीड़िता की मां ने थाने में आवेदन दिया है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.