पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसा कम होने नाम नहीं ले (Tractor and auto collision in Purnea ) रही है. गुरुवार की देर रात ट्रैक्टर और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें यात्रियों से भरी ऑटो सड़क किनारे पटल गई. इस जबरदस्त टक्कर में ऑटो सवार 12 यात्री बुरी तरह घायल हो गए. जिसमें चार की हालत गंभीर है. घटना पूर्णिया के बड़हरा कोठी थाना के जयनगर के पास की है. हादसे में घायल लोगों की चीख पुकार सुन स्थानीय मदद के लिए पहुंचे. लोगों के सामूहिक प्रयास से ऑटो से घायलों को बाहर निकाला गया. जिसके बाद आनन-फानन में सभी को पीएससी में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें : Purnea Airport: सीमांचल-कोसी के सांसद गोलबंद, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से करेंगे मुलाकात
घायलों को तीन एंबुलेंस से पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा : घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि हादसा जबरदस्त था. टक्कर के बाद ऑटो सड़क के किनारे पलट गई और ऑटो के परखच्चे हुए उड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से से पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. जहां सभी घायलों का इलाज चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है.
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा: पूर्णिया में आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. लोगों ने बताया कि ऑटो की हालत देखने से ऐसा लगता है कि ऑटो की रफ्तार काफी तेज थी. ऑटो के चालक के नियंत्रण खोने से यह हाससा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भागे-भागे मेडिकल अस्तपाल पहुंचे. घायलों की स्थिति को देखकर परिजन रोने लगे. घटना की सूचना पर पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मामले की जानकारी ले रही है.