पूर्णिया: 19 मई को बायसी प्रखंड के खपड़ा पंचायत के मझुवा गांव में महादलितों पर हुए हिंसक हमले के 6 अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने धर दबोचा है. इस मामले में अभी तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एसपी दयाशंकर ने इस बात पुष्टि की है.
एसपी दयाशंकर ने बताया कि 6 आरोपियों को आज सुबह धर दबोचा गया है. 19 मई की रात से यह सभी आरोपी मझुवा हिंसा को अंजाम देकर फरार थे. वहीं पूर्व में भी 5 गिरफ्तारियां की गई थी. इस तरह पूरे मामले में कुल 11 गिरफ्तारियां की गई है. एसपी दयाशंकर ने बताया कि इस मामले में कुल 3 एफआईआर की गई है. पहले एफआईआर में 60 नामजद और 100 अज्ञात तो वहीं दूसरे में 6 नामजद और 100 अज्ञात शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: महादलितों पर हुए हमले के खिलाफ सोशल मीडिया पर उठी आवाज
जानें क्या है पूरा मामला?
19 मई की रात एक पक्ष के सैकड़ों लोग मझुवा गांव के महादलित बस्ती आ धमके और ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प होने लगा, जिसने खूनी रूप ले लिया. इस झड़प में पूर्व चौकीदार नेवालाल राय की मौत हो गई. इसके साथ ही एक दर्जन ग्रामीण घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: मझुवा कांड: बोले डिप्टी सीएम- स्पीडी ट्रायल के तहत करें कार्रवाई
इस घटना में एक पक्ष ने महादलित टोला के मझुवा गांव में एक दर्जन से अधिक घरों को आग के हवाले कर दिया. आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक दल को बुलाया गया. किसी तरह से घंटों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी की घटना में कई मवेशियों की भी जलकर मरने की सूचना है.