ETV Bharat / state

पूर्णिया: 10540 लाभुकों को मिला PMAY के तहत आशियाना, DM ने कराया गृह प्रवेश - purnea news

झुग्गियों में रहने वाले 10 हजार से अधिक परिवारों को अब पहले की तरह आंधी और बारिश जैसे मुसीबतों से पैदा होने वाली उलझनों से दो-चार होना नहीं पड़ेगा. दरअसल, शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों की चाभी मिलने के बाद जिले के 10541 लाभुकों के आशियाने का सपना पूरा हो गया.

पूर्णिया
10540 लाभुकों को मिला पक्के का आशियाना
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 3:50 PM IST

पूर्णिया: जिले के के. नगर प्रखंड के बिठरौली में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डीएम राहुल कुमार ने चयनित लाभुकों को अपने हाथों से आवास की चाभी प्रदान की. शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों की चाभी मिलने के बाद जिले के 10541 लाभुकों के आशियाने का सपना पूरा हो गया.

10540 लाभुकों को मिला पक्के का आशियाना
ये भी पढ़ें.. पटना: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी, लोगों में आक्रोश

' प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बीते 3 महीने पूर्व से ही इससे जुड़ी प्रशासनिक कवायद जारी थी. वहीं, आज एक साथ इतनी बड़ी आबादी को योजना का लाभ देने के लिए जिले के 241 पंचायतों में 71 टीमों का गठन कर इस कार्यक्रम का एक साथ आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में के. नगर प्रखंड कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत निर्मित आवासों के चयनित लाभुकों को आवास की चाभी देकर उन्हें गृह प्रवेश कराया गया है'.- राहुल कुमार, डीएम

पूर्णिया
10540 लाभुकों को मिला पक्के का आशियाना

ये भी पढ़ें.. भारत में ढूंढा जा रहा पेट्रोल का विकल्प, जो दुनिया में सबसे सस्ता होगा : अश्विनी चौबे

के.नगर में 710 लाभुकों ने लिया गृह प्रवेश
बकायदा सभी 3 फेजों को मिलाकर 23 हजार से अधिक लोग इसके लाभको में शामिल हैं. इस योजना के तहत के.नगर प्रखंड के साथ 710 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया है. बेहद जल्द बाकी बचे लाभुकों के आशियाने का सपना साकार होगा.

पूर्णिया
10540 लाभुकों को मिला पक्के का आशियाना
पूर्णिया
सावित्री देवी, लाभुक

'हर किसी का सपना होता है कि उसका आशियाना सुंदर और पक्के का हो. सरकार की मदद से उन जैसे हजारों परिवारों को आज इस योजना का लाभ मिला. उनके वर्षों पुराने सपने पूरे हुए, इसके लिए ताउम्र सरकार का एहसानमंद रहेंगे. साथ ही जिला प्रशासन के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने महज दो माह के भीतर उनके सपने को साकार किया. अधिकारी घर आए और अपने हाथों से फीता काटकर उन्हें गृह प्रवेश कराया. उनके लिए यह अवसर किसी सपने के साकार होने जैसा है'.- सावित्री देवी, लाभुक

पूर्णिया: जिले के के. नगर प्रखंड के बिठरौली में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डीएम राहुल कुमार ने चयनित लाभुकों को अपने हाथों से आवास की चाभी प्रदान की. शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों की चाभी मिलने के बाद जिले के 10541 लाभुकों के आशियाने का सपना पूरा हो गया.

10540 लाभुकों को मिला पक्के का आशियाना
ये भी पढ़ें.. पटना: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी, लोगों में आक्रोश

' प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बीते 3 महीने पूर्व से ही इससे जुड़ी प्रशासनिक कवायद जारी थी. वहीं, आज एक साथ इतनी बड़ी आबादी को योजना का लाभ देने के लिए जिले के 241 पंचायतों में 71 टीमों का गठन कर इस कार्यक्रम का एक साथ आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में के. नगर प्रखंड कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत निर्मित आवासों के चयनित लाभुकों को आवास की चाभी देकर उन्हें गृह प्रवेश कराया गया है'.- राहुल कुमार, डीएम

पूर्णिया
10540 लाभुकों को मिला पक्के का आशियाना

ये भी पढ़ें.. भारत में ढूंढा जा रहा पेट्रोल का विकल्प, जो दुनिया में सबसे सस्ता होगा : अश्विनी चौबे

के.नगर में 710 लाभुकों ने लिया गृह प्रवेश
बकायदा सभी 3 फेजों को मिलाकर 23 हजार से अधिक लोग इसके लाभको में शामिल हैं. इस योजना के तहत के.नगर प्रखंड के साथ 710 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया है. बेहद जल्द बाकी बचे लाभुकों के आशियाने का सपना साकार होगा.

पूर्णिया
10540 लाभुकों को मिला पक्के का आशियाना
पूर्णिया
सावित्री देवी, लाभुक

'हर किसी का सपना होता है कि उसका आशियाना सुंदर और पक्के का हो. सरकार की मदद से उन जैसे हजारों परिवारों को आज इस योजना का लाभ मिला. उनके वर्षों पुराने सपने पूरे हुए, इसके लिए ताउम्र सरकार का एहसानमंद रहेंगे. साथ ही जिला प्रशासन के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने महज दो माह के भीतर उनके सपने को साकार किया. अधिकारी घर आए और अपने हाथों से फीता काटकर उन्हें गृह प्रवेश कराया. उनके लिए यह अवसर किसी सपने के साकार होने जैसा है'.- सावित्री देवी, लाभुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.