पूर्णिया: जिले के के. नगर प्रखंड के बिठरौली में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डीएम राहुल कुमार ने चयनित लाभुकों को अपने हाथों से आवास की चाभी प्रदान की. शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों की चाभी मिलने के बाद जिले के 10541 लाभुकों के आशियाने का सपना पूरा हो गया.
' प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बीते 3 महीने पूर्व से ही इससे जुड़ी प्रशासनिक कवायद जारी थी. वहीं, आज एक साथ इतनी बड़ी आबादी को योजना का लाभ देने के लिए जिले के 241 पंचायतों में 71 टीमों का गठन कर इस कार्यक्रम का एक साथ आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में के. नगर प्रखंड कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत निर्मित आवासों के चयनित लाभुकों को आवास की चाभी देकर उन्हें गृह प्रवेश कराया गया है'.- राहुल कुमार, डीएम
ये भी पढ़ें.. भारत में ढूंढा जा रहा पेट्रोल का विकल्प, जो दुनिया में सबसे सस्ता होगा : अश्विनी चौबे
के.नगर में 710 लाभुकों ने लिया गृह प्रवेश
बकायदा सभी 3 फेजों को मिलाकर 23 हजार से अधिक लोग इसके लाभको में शामिल हैं. इस योजना के तहत के.नगर प्रखंड के साथ 710 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया है. बेहद जल्द बाकी बचे लाभुकों के आशियाने का सपना साकार होगा.
'हर किसी का सपना होता है कि उसका आशियाना सुंदर और पक्के का हो. सरकार की मदद से उन जैसे हजारों परिवारों को आज इस योजना का लाभ मिला. उनके वर्षों पुराने सपने पूरे हुए, इसके लिए ताउम्र सरकार का एहसानमंद रहेंगे. साथ ही जिला प्रशासन के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने महज दो माह के भीतर उनके सपने को साकार किया. अधिकारी घर आए और अपने हाथों से फीता काटकर उन्हें गृह प्रवेश कराया. उनके लिए यह अवसर किसी सपने के साकार होने जैसा है'.- सावित्री देवी, लाभुक