पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में 10 स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी पूर्णिया के धमधाहां थाना क्षेत्र के नेहरू चौक स्थित धर्मशाला परिसर से हुई है. वहीं इस गिरोह का मुख्य सरगना स्मैक की बड़ी खेप लेकर पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया. पकड़े गए तस्कर के पास से पुलिस डे 30 हजार रुपये नगद, 10 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल के साथ 2 ग्राम स्मैक बरामद किया.
ये भी पढ़ेंः स्मैक की दुनिया का 'बेताज बादशाह' गिरफ्तार, 80 लाख रुपये का ब्राउन शुगर जब्त
चकमा देकर सरगना गिरफ्तार: पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद को सूचना मिली की स्मैक की बड़ी खेप पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के नेहरू चौक स्थित धर्मशाला परिसर में बिक्री के लिए लाई जा रही है. इसके बाद एसपी ने बनमनखी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. वहीं कुछ पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में धर्मशाला परिसर के अगल-बगल स्मैक तस्कर के आने का इंतजार करने लगे. जैसे ही कुछ लोग धर्मशाला परिसर में घुसे पुलिस ने उन लोगों को घेर लिया. पुलिस को आता देख एक व्यक्ति चकमा देते हुए फरार हो गया.
10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्त में लियाः पुलिस ने 10 लोगों को पकड़ा है. पूछताछ के दौरान उन लोगों ने बताया कि जो व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ है. वही स्मैक का मुख्य सरगना है. पकड़े गए व्यक्ति के पास से पुलिस ने 10 मोबाइल फोन, 30 हजार रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल बरामद की. वहीं पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. फरार व्यक्ति के पास भारी मात्रा में स्मैक है. आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद ने कहा कि फरार स्मैक तस्कर जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में आ जाएगा. अब देखना यह है कि पुलिस की गिरफ्त में फरार स्मैक तस्कर कब तक आता है और उसके पास से पुलिस कितनी मात्रा में स्मैक जब्त करती है.
"फरार स्मैक तस्कर जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में आ जाएगा. अब देखना यह है कि पुलिस की गिरफ्त में फरार स्मैक तस्कर कब तक आता है और उसके पास से पुलिस कितनी मात्रा में स्मैक जब्त करती है" - आमिर जावेद, एसपी, पूर्णिया