पटनाः अकेली लड़की के साथ छेड़छाड़ करने की घटना तो आपने खूब सुनी होगी. लेकिन अकेली लड़की की मदद करने वालों की भी कमी नहीं है. राजधानी पटना से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो युवाओं के लिए मिसाल बन सकती है. पटना के कुछ युवकों (Youths Helped To Alone Girl In Patna) ने मधुबनी जिले की रहने वाली एक लड़की की ना सिर्फ अस्मत बचाई बल्कि उसे पुलिस थाने पहुंचाकर सुरक्षा भी दिलाई. पूरा मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित बांकीपुर बस स्टैंड (Bankipur Bus Stand) का है.
ये भी पढ़ेंः शॉपिंग करने आई युवतियों से दुकानदार ने कर डाली ये हरकत, जमकर हुआ बवाल
पंजाब के लोगों ने बताया घर का महत्वः दरअसल मधुबनी की रहने वाली एक युवती अपने पारिवारिक विवाद के कारण घर छोड़कर पटना चली आई. पटना आने के बाद वो पटना जंक्शन पहुंची और जो ट्रेन उसे सामने दिखी उस पर बैठ गई. इत्तेफाक से वो ट्रेन पंजाब के जलाधंर जाने वाली थी, इसलिए युवती जलाधंर पहुंच गई. लेकिन जलाधंर पहुंचकर वो रोने लगी. जब कुछ लोगों ने उसे रोता देखा तो उससे पूछताछ की. तब लड़की ने सारी बात बताई. तब वहां के लोगों ने समझा-बुझाकर उसे अपने घर जाने को कहा. साथ ही घर छोड़ने पर उसका परिणाम क्या होगा, ये भी समझाया. उसके बाद उसे कुछ रुपये देकर वापस भेज दिया. बीते सोमवार की रात वह लड़की पंजाब के जालंधर से ट्रेन के जरिए पटना जंक्शन पहुंची. उसके बाद मधुबनी की बस पकड़ने के लिए उसने पटना जंक्शन से एक ऑटो किया.
ये भी पढ़ेंः नवादा में नवविवाहिता और छात्रा के साथ छेड़छाड़, परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार
ऑटो ड्राइवर ने की युवती से बदतमीजीः जैसे ही वह ऑटो पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बांकीपुर बस स्टैंड पहुंचा. ऑटो चालक और ऑटो पर बैठे एक अन्य व्यक्ति ने उससे कहा कि मधुबनी की बस उसे सुबह इसी बस स्टैंड से मिलेगी. फिलहाल उसे रात किसी होटल में बितानी पड़ेगी. इसी दौरान ऑटो ड्राइवर ने इस युवती के साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश की. जिसका विरोध कर करते हुए युवती ऑटो से कूद गई.
ये भी पढ़ें: गांव के 5 युवकों ने युवती का किया अपहरण, पीड़िता ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
मौके से फरार हुआ ऑटो चालकः वहीं, बांकीपुर बस स्टैंड के आसपास खुली चाय दुकानों पर मौजूद दुकानदारों और युवकों ने जब इस लड़की को कूदते देखा तो, उन्होंने लड़की के पास जाकर ऑटो से भागने का कारण पूछा. पीड़ित लड़की ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों को उसके साथ हुई छेड़खानी और जबरदस्ती की जानकारी दी. इस बीच लोगों को देखकर ऑटो ड्राइवर ऑटो लेकर नौ दो ग्यारह हो गया.
ऐसे मिली पीड़ित लड़की को सुरक्षाः इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय थाने और पटना एसएसपी को भी दी. जिसके बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस देर रात महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और पीड़ित युवती को अपने साथ ले गई. अगले दिन मंगलवार की सुबह लड़की को उसके घर के लिए पुलिस की सुरक्षा में सकुशल रवाना किया गया. इस तरह स्थानीय युवकों और पटना पुलिस की सजगता के कारण सोमवार की रात एक बेबस लड़की की अस्मत लुटने से बच गई.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP