पटना: जिले में शुक्रवार को खिड़ी मोर थाना क्षेत्र अंतर्गत हेल्हा गांव में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. युवक के गले पर काला निशान है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक की गला दबाकर कर हत्या की है.
शव को पुलिस कस्टडी में देने से इंकार
मृतक की पहचान हेल्हा गांव निवासी रामबली यादव के 22 वर्षिय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई. शव बरामद होने पर परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव पुलिस कस्टडी में देने से इंकार कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंचकर पालीगंज सीओ राहुल कुमार ने मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये मुख्यमंत्री सहायता राशि के साथ ही सांत्वना दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव पुलिस को सौंप दिया.
'मामले की गहनता से जांच'
खिड़ी मोर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया की हेल्हा गांव निवासी रामबली यादव के पुत्र राकेश कुमार की हत्या कर दिया गई है. उन्होंने बताया की मृतक के गले पर निशान है. जिससे गला दबाकर हत्या का मामला प्रतीत होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि पोस्मॉर्टम रिपोर्ट के बाद सब स्पष्ट हो जाएगा. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.