ETV Bharat / state

Patna Crime News: 750 रुपये के लिए युवक को चाकू से गोदा, मौके पर मौत - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में एक युवक की हत्या (Youth murdered in Patna) का मामला सामने आया है. युवक की हत्या पैसे के विवाद में चाकू घोंपकर कर दी गई है. सिर्फ साढ़े सात सौ पचास रुपये में के लिए युवक की हत्या कर दी गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 5:35 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक पैसे लेन-देन विवाद को लेकर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या (Youth stabbed to death in Patna ) कर दी गई. यह घटना बीती रात पटनासिटी, चौक थाना क्षेत्र के बटाउ कुआं इलाके की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ साढ़े सात सौ रुपये के कारण युवक की हत्या कर दी. मृतक बटाउ कुआं इलाके का रहने वाला मो. इरफान था. मृतक के पिता ने बताया कि मोहमद शरीफ नाम के युवक ने इरफान को चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime: पटना में महिला की चाकू गोदकर हत्या, पति ने ससुराल पहुंचकर उतारा मौत के घाट

साढ़े सात सौ रुपये के लिए ले ली जानः इरफान के पिता ने बताया कि आरोपी युवक पहले उसके घर पर इरफान को खोजने आया. पूछने पर बताया कि इरफान ने मेरा 750 रुपया लिया है. इसके बाद जब मैंने अपने बेटे से पूछा तो उसने कहा कि मैंने उससे पैसा नहीं लिया, उल्टे उसी ने मुझसे हजार रुपया ले लिया है. इसके बाद वह लड़का मेरे बेटे के साथ मारपीट करने लगा और उसे चाकू से गोद दिया. पिता ने बताया कि मैं रिक्शा चलाता हूं. मेरे बेटा मेरा बहुत बड़ा सहारा था.

"जिस व्यक्ति ने मेरे बेटे को मारा वह आदमी मेरे घर पर आया और पूछा इरफान है. मैंने पूछा क्या काम है तो उसने कहा कि इरफान ने 750 रुपया लिया है. मैंने अपने बेटे से पूछा तो उसने कहा मैंने उससे पैसा नहीं लिया, उल्टे उसी ने मुझसे हजार रुपया ले लिया. फिर भी मैंने उस लड़के को कहा कि बाबू मैं तुम्हें पैसा दे दूंगा, अगर इसने लिया है तो. इसके बाद उसने मेरे बेटे को उसने चाकू घोंपकर मार दिया" - मोहमद शमशाद, मृतक का पिता

चाकू घोंपकर कर दी हत्याः मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है. इस हत्या की बाबत चौक थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात दो युवकों के बीच पैसे की लेनदेन में लड़ाई हुई और एक युवक ने दूसरे को चाकू मारकर हत्या कर दिया. साढ़े सात सौ रुपया लेनदेन की बात सामने आ रही है. मृतक इरफान बटाउ कुआं का रहने वाला है और मारने वाला युवक बक्शी मैदान का रहने वाला है.

"बीती रात दो युवकों के बीच पैसे की लेनदेन में लड़ाई हुई और एक युवक ने दूसरे को चाकू मारकर हत्या कर दिया. साढ़े सात सौ रुपया लेनदेन की बात सामने आ रही है. मृतक इरफान बटाउ कुआं का रहने वाला है और मारने वाला युवक बक्शी मैदान का रहने वाला है" - गौरी शंकर गुप्ता, थाना प्रभारी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक पैसे लेन-देन विवाद को लेकर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या (Youth stabbed to death in Patna ) कर दी गई. यह घटना बीती रात पटनासिटी, चौक थाना क्षेत्र के बटाउ कुआं इलाके की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ साढ़े सात सौ रुपये के कारण युवक की हत्या कर दी. मृतक बटाउ कुआं इलाके का रहने वाला मो. इरफान था. मृतक के पिता ने बताया कि मोहमद शरीफ नाम के युवक ने इरफान को चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime: पटना में महिला की चाकू गोदकर हत्या, पति ने ससुराल पहुंचकर उतारा मौत के घाट

साढ़े सात सौ रुपये के लिए ले ली जानः इरफान के पिता ने बताया कि आरोपी युवक पहले उसके घर पर इरफान को खोजने आया. पूछने पर बताया कि इरफान ने मेरा 750 रुपया लिया है. इसके बाद जब मैंने अपने बेटे से पूछा तो उसने कहा कि मैंने उससे पैसा नहीं लिया, उल्टे उसी ने मुझसे हजार रुपया ले लिया है. इसके बाद वह लड़का मेरे बेटे के साथ मारपीट करने लगा और उसे चाकू से गोद दिया. पिता ने बताया कि मैं रिक्शा चलाता हूं. मेरे बेटा मेरा बहुत बड़ा सहारा था.

"जिस व्यक्ति ने मेरे बेटे को मारा वह आदमी मेरे घर पर आया और पूछा इरफान है. मैंने पूछा क्या काम है तो उसने कहा कि इरफान ने 750 रुपया लिया है. मैंने अपने बेटे से पूछा तो उसने कहा मैंने उससे पैसा नहीं लिया, उल्टे उसी ने मुझसे हजार रुपया ले लिया. फिर भी मैंने उस लड़के को कहा कि बाबू मैं तुम्हें पैसा दे दूंगा, अगर इसने लिया है तो. इसके बाद उसने मेरे बेटे को उसने चाकू घोंपकर मार दिया" - मोहमद शमशाद, मृतक का पिता

चाकू घोंपकर कर दी हत्याः मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है. इस हत्या की बाबत चौक थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात दो युवकों के बीच पैसे की लेनदेन में लड़ाई हुई और एक युवक ने दूसरे को चाकू मारकर हत्या कर दिया. साढ़े सात सौ रुपया लेनदेन की बात सामने आ रही है. मृतक इरफान बटाउ कुआं का रहने वाला है और मारने वाला युवक बक्शी मैदान का रहने वाला है.

"बीती रात दो युवकों के बीच पैसे की लेनदेन में लड़ाई हुई और एक युवक ने दूसरे को चाकू मारकर हत्या कर दिया. साढ़े सात सौ रुपया लेनदेन की बात सामने आ रही है. मृतक इरफान बटाउ कुआं का रहने वाला है और मारने वाला युवक बक्शी मैदान का रहने वाला है" - गौरी शंकर गुप्ता, थाना प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.