पटना : राजधानी पटना में इन दिनों क्राइम (Crime In Patna) का ग्राफ बढ़ गया है. आए दिन अपराधी हत्या, लूटपाट, गोलाबारी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं. ताजा मामला गोपालपुर थाना इलाके का है, जहां बीती रात दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में एक युवक को (Shot Youth) गोली मार दी गयी. घायल युवक की पहचान इंटर छात्र रजनीश कुमार के रूप में की गई है. वहीं पटना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : मोबाइल स्नैचिंग में मास्टर 'किंग्स ऑफ पटना बाइकर्स' के तीन शातिर गिरफ्तार, शास्त्रीनगर में बनाया था खौफ
जानकारी के मुताबिक बैरिया इलाके में बीती रात दो पड़ोसी मामूली बात को लेकर आपस में ही भीड़ गये. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने गुस्से में इंटर के छात्र रजनीश को गोली मार दी. इस दौरान नाराज स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर आरोपी सुबोध उर्फ पांडा को हथियार समेत पकड़ लिया. लोगों ने पिटाई के बाद आरोपी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.
गोपालपुर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि आपसी रंजिश में ये घटना घटी है. पुलिस गंभीरता से इस मामले की छानबीन कर रही है. घायल युवक रजनीश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी सुबोध उर्फ पांडा को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें : लोन पर लिए ऑटो का किस्त नहीं चुका पाया तो बन गया लुटेरा, पुलिस ने ऐसे दबोचा
बता दें कि कल यानी बीते मंगलवार को पटना पुलिस ने राजधानी में सक्रिय बाइकर्स गैंग के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बाइकर्स गैंग किंग ऑफ पटना के सदस्य हैं. जिन्हें शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने इन अपराधियों के पास से छिनतई के मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. आरोपियों की शिनाख्त नवादा जिला निवासी राधे राफर्स उर्फ सत्यम उपाध्याय, सीनू हंटर उर्फ नूर अली और भोजपुर निवासी शक्ति राजपूत उर्फ शक्ति कुमार सिंह के रूप में की गई है.