पटनाः बिहार के पटनासिटी में बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी धबलपुरा के पास एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मंजय सिंह के रूप में हुई है. घटना को होली की धूमधाम और शोरगुल के बीच अंजाम दिया गया. जिसकी वजह से काफी देर तक लोगों को घटना के बारे में कुछ समझ में नहीं आया. बाद में जब लोगों ने देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ेंः Crime In Begusarai : घर से बुलाकर युवक को गोलियों से भूना, रेलवे ट्रैक किनारे मिला शव
मौके पर ही युवक की मौतः गौरतलब है कि धबलपुरा स्तिथ पंचित बैठका में होली मिलन का कार्यक्रम हो रहा था. जंहा रंग-गुलाल खेले जा रहे थे, उसी दौरान आपसी रंजिश में अपराधी एक के बाद एक गोली मारकर खून की होली खेलने लगे. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. वहीं अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले की जांच कर रही पुलिसः सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौके-ए- वारदात से तीन खोखा बरामद किया गया है. अपराधी फरार हैं, पुलिस उनकी तालाश में जुट गई है. थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि अखाड़ा में बैठकर लोग होली मिलन कर रहे थे. इसी दौरान ये घटना हुई है. मामले की जांच की जा रही है.
"होली के दिन अखाड़ा में बैठकर कुछ लोग अबीर गुलाल लगा रहे थे. इसी बीच बाताबाती हुई और गोलीबारी की गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है, जो भी अपराधी है उसको छोड़ा नहीं जाएगा"- अमित सिंह, थाना प्रभारी
आपसी विवाद में मारी गोलीः वहीं, परिजन अजय सिंह का कहना है कि उनको कुछ पता नहीं था. जब फायरिंग की आवाज सुनी तो वहां पहुंचे तो देखा मंजय सिंह मृत पड़े हैं. आपसी विवाद था इसी में होली के दिन मौका देखकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.