ETV Bharat / state

Murder In Patna: पटना में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, शव की शिनाक्त नहीं - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 17, 2023, 5:00 PM IST

Updated : May 17, 2023, 5:55 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में अपराध में लगातार इजाफा हो रहा है. दिनदहाड़े यहां गोली मारकर हत्या कर दी जा रही है. ताजा मामला पटना सिटी के अगमकुंआ थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित मसौढ़ी आरओबी के पास का है. यहां एक युवक की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. गोली चलने की आवज सुनते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे और अफरातफरी मच गई.

ये भी पढ़ेंः Bihar Crime : पटना के शाहपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, सिर के पीछे मारी 2 गोली

शव की शिनाख्त नहींः धीरे-धीरे लोगों को माजरा समझ में आया और फिर घटनास्थल पर भीड़ बढ़ने लगी. इसी बीच किसी ने स्थानीय थाने को सूचना दे दी. गोली चलने के बाद लोगों ने देखा तो आरओबी के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ था. अपराधियों की गोली से मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और उसका पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस शव के शिनाख्त की कोशिश में जुटी है. साथ ही हत्या के कारण और अपराधियों का पता कर ही है.

राजधानी में बढ़ रहा अपराधः पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है. चौकीदार रामबली पासवान ने कहा कि एक अज्ञात शव ट्रैक्टर पर लदा हुआ था. उसको गोली मारा गया है. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास होगी. शव को पोस्टमार्टम घर लाया गया. देखकर ऐसा लगता है कि हत्या किया गया है. बता दें कि कोई भी दिन ऐसा नहीं रह रहा है जब राजधानी पटना में हत्या, लूट या फिर गोलीबारी की वारदात नहीं हुई हो. लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है.

"एक अज्ञात शव ट्रैक्टर पर लदा हुआ था. उसको गोली मारा गया है. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास होगी. शव को पोस्टमार्टम घर लाया गया. देखकर ऐसा लगता है कि हत्या किया गया है" - रामबली पासवान, चौकीदार

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में अपराध में लगातार इजाफा हो रहा है. दिनदहाड़े यहां गोली मारकर हत्या कर दी जा रही है. ताजा मामला पटना सिटी के अगमकुंआ थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित मसौढ़ी आरओबी के पास का है. यहां एक युवक की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. गोली चलने की आवज सुनते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे और अफरातफरी मच गई.

ये भी पढ़ेंः Bihar Crime : पटना के शाहपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, सिर के पीछे मारी 2 गोली

शव की शिनाख्त नहींः धीरे-धीरे लोगों को माजरा समझ में आया और फिर घटनास्थल पर भीड़ बढ़ने लगी. इसी बीच किसी ने स्थानीय थाने को सूचना दे दी. गोली चलने के बाद लोगों ने देखा तो आरओबी के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ था. अपराधियों की गोली से मरने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और उसका पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस शव के शिनाख्त की कोशिश में जुटी है. साथ ही हत्या के कारण और अपराधियों का पता कर ही है.

राजधानी में बढ़ रहा अपराधः पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है. चौकीदार रामबली पासवान ने कहा कि एक अज्ञात शव ट्रैक्टर पर लदा हुआ था. उसको गोली मारा गया है. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास होगी. शव को पोस्टमार्टम घर लाया गया. देखकर ऐसा लगता है कि हत्या किया गया है. बता दें कि कोई भी दिन ऐसा नहीं रह रहा है जब राजधानी पटना में हत्या, लूट या फिर गोलीबारी की वारदात नहीं हुई हो. लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है.

"एक अज्ञात शव ट्रैक्टर पर लदा हुआ था. उसको गोली मारा गया है. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास होगी. शव को पोस्टमार्टम घर लाया गया. देखकर ऐसा लगता है कि हत्या किया गया है" - रामबली पासवान, चौकीदार

Last Updated : May 17, 2023, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.