ETV Bharat / state

VIDEO: युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद - Etv bharat

दानापुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला रविवार रात का है, जिसका वीडियो सामने आया है. अपराधियों ने युवक सन्नी के सिर पर दो गोली मारी. सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है. पढ़ें रिपोर्ट..

e
e
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 6:42 PM IST

पटना: राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. रविवार रात दानापुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead in Patna) कर दी गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दानापुर थाना क्षेत्र के धनेश्वरी कन्या विद्यालय के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. मृत युवक छठी राम राय का पुत्र सन्नी (उम्र 19 वर्ष) था. युवक मजदूरी का काम करता था. पिता छठी राम राय भी रिक्शा ठेला चलाया करते हैं. दोनों मिलकर परिवार का भरण पोषण किया करते थे.

यह भी पढ़ें- पटना में जमीन विवाद को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

सिर में मारी दो गोलीः बताया जाता है कि रविवार को गजाधर चक में भंडारा का आयोजन था. इसी भंडारा में जाने के लिए घर से शाम छह बजे सन्नी निकला था. इस बीच लगभग 11 बजे रात में सन्नी को बदमाशों ने सिर में दो गोली मार दी और फरार हो गए. गोली लगने से सन्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दो खोखा बरामद किया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

सीसीटीवी में कैद हुई घटनाः लोगों ने बताया कि मनेर थाना के शेरपुर में सन्नी की शादी फिक्स हुई थी. 19 अप्रैल को उसे छेका के लिए जाना था. मृत युवक सन्नी पांच बहनों में इकलौता भाई था. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस मामले में दानापुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया कि सारी घटना पास के सीसीटीवी में कैद हो गई है. उसके आधार पर जांच की जा रही है. इस घटना में तीन लोगों को नामजद करते हुए चार अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन मिला है. कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. रविवार रात दानापुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead in Patna) कर दी गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दानापुर थाना क्षेत्र के धनेश्वरी कन्या विद्यालय के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. मृत युवक छठी राम राय का पुत्र सन्नी (उम्र 19 वर्ष) था. युवक मजदूरी का काम करता था. पिता छठी राम राय भी रिक्शा ठेला चलाया करते हैं. दोनों मिलकर परिवार का भरण पोषण किया करते थे.

यह भी पढ़ें- पटना में जमीन विवाद को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

सिर में मारी दो गोलीः बताया जाता है कि रविवार को गजाधर चक में भंडारा का आयोजन था. इसी भंडारा में जाने के लिए घर से शाम छह बजे सन्नी निकला था. इस बीच लगभग 11 बजे रात में सन्नी को बदमाशों ने सिर में दो गोली मार दी और फरार हो गए. गोली लगने से सन्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दो खोखा बरामद किया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

सीसीटीवी में कैद हुई घटनाः लोगों ने बताया कि मनेर थाना के शेरपुर में सन्नी की शादी फिक्स हुई थी. 19 अप्रैल को उसे छेका के लिए जाना था. मृत युवक सन्नी पांच बहनों में इकलौता भाई था. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस मामले में दानापुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया कि सारी घटना पास के सीसीटीवी में कैद हो गई है. उसके आधार पर जांच की जा रही है. इस घटना में तीन लोगों को नामजद करते हुए चार अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन मिला है. कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.