पटना: पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब स्थित डोमखाना के पास अर्धनिर्मित पानी टंकी परिसर में एक अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बीती रात अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
गोली की आवाज से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गयी. कुछ देर बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पर एक युवक का शव देखकर उन्होंने पुलिस को सूचित किया.
यह भी पढ़ें- कहानी सेनारी हत्याकांड की, जब 6 लोग कतार बना गर्दनें रेत रहे थे
पुलिस कर रही है पूछताछ
हत्या की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और मामले की जांच में जुट गई. मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है. इसे लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.
युवक की पहचान के बाद ही हत्या का खुलासा
इस मामले में थाना प्रभारी गौरी शंकर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि युवक की पहचान के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा.
यह भी पढ़ें- सिवानः घर के बाहर टहल रहे युवक को चाकू मारकर भागे बदमाश, अस्पताल में मौत