पटना: राजधानी पटना (Patna Crime News) से सटे दानापुर में दोस्त की बारात में शामिल होने आए एक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (Murder In Danapur) कर दी. अपराधियों ने बैंड-बाजे के शोर में घटना को अंजाम दिया. मृतक मूल रूप से जहानाबाद का रहने वाला था. वह अपनी पत्नी के साथ रूपसपुर थाना क्षेत्र में रह रहा था. वारदात को अपराधियों ने गाभतल गुरुद्वारा रोड पर अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें: बेतिया में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, ऑफिस से घर लौटने के दौरान बदमाशों मे मारी गोली
बैंड-बाजे के शोर के बीच गोली मारी: मृतक की पहचान जहानाबाद के उत्तर सेथू पाली निवासी गणेश दत्त के 28 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा और एक गोली बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक मृतक अपने दोस्त राकेश की शादी में शामिल होने आया हुआ था. बारात राजा बाजार मछली गली से गाभतल गुरुद्वारा रोड निवासी सुजन राय के घर आयी. इसी दौरान बैंड बाजे के शोर में अपराधियों ने अमित को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
दो साल पहले हुआ था लव मैरिज: मृतक की पत्नी मौसमी कुमारी ने बताया कि दो साल पहले लव मैरिज किया था. दोनों पति-पत्नी रूपसपुर में रहते थे. उन्होंने बताया कि मृतक के दोस्त ने फोन कर सूचना दी कि अमित की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलने पर दानापुर थाना पहुंची तो थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को परिजन बांस घाट अंतिम संस्कार के लिए ले गये हैं.
"शुक्रवार देर रात करीब एक बजे सूचना मिली कि गाभतल गुरुद्वारा सड़क किनारे एक युवक की हत्या कर दी गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक युवक खून से लथपथ जमीन पर गिरा था. आसपास के लोगों से पूछने पर बताया कि वह बारात में आया था. मृतक के दो दोस्त से पूछताछ की जा रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है" -कमलेश्वर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष
पति को अंतिम बार नहीं देख पायी पत्नी: मृतक की पत्नी का आरोप है कि जब वह अंतिम संस्कार में गयी तो मृतक के परिजनों ने पति की एक झलक देखने की भी इजाजत नहीं दी. मृतक के भाई अभिषेक कुमार ने बताया कि अमित के दोस्त ने फोन कर सूचना दी थी कि अमित की गोलीमार हत्या कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि वह घर पर कभी-कभार ही जाता था. बारात में अमित भी शामिल था. बैंड-बाजा के शोर में अपराधियों ने अमित की आंख के पास और सीने में दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि मृतक अमित पर हत्या, लूट और रंगदारी का मामला दर्ज है. वह जमीन की दलाली भी करता था.