ETV Bharat / state

बिहटा में युवक की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश के लिए छापेमारी जारी - Danapur ASP Abhinav Dhiman

पटना के बिहटा इलाके में दो गुटों के विवाद में हुए फायिरंग में एक युवक की मौत (murder in Bihta) हो गई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक नामजद को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहटा में हुए युवक की हत्या
बिहटा में हुए युवक की हत्या
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 9:22 AM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में हरेंद्र वर्मा नामक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Bihta) मामले में पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार की पहचान सिकंदरपुर गांव निवासी सिद्धेश्वर वर्मा के रूप में हुई है जबकि हत्या मामले में नामजद अभियुक्त मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है.

पढ़ें-बिहटा में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर किया सड़क जाम



पुलिस ने कराया आक्रोशित लोगों को शांत: वहीं हत्या से आक्रोशित लोगों ने लगभग पांच घंटे तक बिहटा आरा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को शव रखकर आगजनी करते हुए जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद दानापुर एएसपी अभिनव धीमन (Danapur ASP Abhinav Dhiman) और दानापुर एसडीएम आईएएस प्रदीप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे जहां घटना को लेकर मृतक के परिजनों और आक्रोशित लोगों से बात की. सभी को मुआवजे और गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया जिससे आक्रोशित लोग शांत हुए. हालांकि मृतक के परिजनों के तरफ से थाने में सिकंदरपुर गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह सहित तीन नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है, जबकि 8 से 10 अज्ञात लोगों का हत्या मामले में नाम दिया गया है.



मामले में एक आरोपी गिरफ्तार: गौरतलब हो कि बिहटा के सिकंदरपुर गांव में हुए गोली मारकर हत्या मामले के बाद आक्रोशित मृतक के परिजन और ग्रामीणों सड़क जाम कर दिया गया था. पुलिस कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर दानापुर एएसपी अभिनव धीमन जांच करने घटनास्थल पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने देर रात्रि घटनास्थल से तकरीबन एक दर्जन से ऊपर गोली खोखा बरामद किया. वहीं इस घटना को लेकर बिहटा थानाअध्यक्ष इंस्पेक्टर सनोवर खान ने बताया कि सिकंदरपुर गांव में बीते रात गांव के जमीन के विवाद को लेकर अपराधियो के द्वारा फायरिंग में हरेंद्र वर्मा नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दिया गया।

"सिकंदरपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर अपराधियो के द्वारा फायरिंग में हरेंद्र वर्मा नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जहां हत्या मामले में मृतक के परिजनों के तरफ से थाने में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त सिद्धेश्वर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है. जल्द उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा."-सनोवर खान, थानाध्यक्ष बिहटा

पढ़ें- पटना में दो गुटों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग, गोलीबारी में एक की मौत

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में हरेंद्र वर्मा नामक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Bihta) मामले में पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार की पहचान सिकंदरपुर गांव निवासी सिद्धेश्वर वर्मा के रूप में हुई है जबकि हत्या मामले में नामजद अभियुक्त मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है.

पढ़ें-बिहटा में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर किया सड़क जाम



पुलिस ने कराया आक्रोशित लोगों को शांत: वहीं हत्या से आक्रोशित लोगों ने लगभग पांच घंटे तक बिहटा आरा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को शव रखकर आगजनी करते हुए जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद दानापुर एएसपी अभिनव धीमन (Danapur ASP Abhinav Dhiman) और दानापुर एसडीएम आईएएस प्रदीप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे जहां घटना को लेकर मृतक के परिजनों और आक्रोशित लोगों से बात की. सभी को मुआवजे और गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया जिससे आक्रोशित लोग शांत हुए. हालांकि मृतक के परिजनों के तरफ से थाने में सिकंदरपुर गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह सहित तीन नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है, जबकि 8 से 10 अज्ञात लोगों का हत्या मामले में नाम दिया गया है.



मामले में एक आरोपी गिरफ्तार: गौरतलब हो कि बिहटा के सिकंदरपुर गांव में हुए गोली मारकर हत्या मामले के बाद आक्रोशित मृतक के परिजन और ग्रामीणों सड़क जाम कर दिया गया था. पुलिस कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर दानापुर एएसपी अभिनव धीमन जांच करने घटनास्थल पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने देर रात्रि घटनास्थल से तकरीबन एक दर्जन से ऊपर गोली खोखा बरामद किया. वहीं इस घटना को लेकर बिहटा थानाअध्यक्ष इंस्पेक्टर सनोवर खान ने बताया कि सिकंदरपुर गांव में बीते रात गांव के जमीन के विवाद को लेकर अपराधियो के द्वारा फायरिंग में हरेंद्र वर्मा नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दिया गया।

"सिकंदरपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर अपराधियो के द्वारा फायरिंग में हरेंद्र वर्मा नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जहां हत्या मामले में मृतक के परिजनों के तरफ से थाने में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त सिद्धेश्वर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है. जल्द उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा."-सनोवर खान, थानाध्यक्ष बिहटा

पढ़ें- पटना में दो गुटों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग, गोलीबारी में एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.