पटनाः नागरिकता संशोधन बिल पर जेडीयू के समर्थन के फैसले के खिलाफ आरजेडी ने प्रदर्शन किया. युवा आरजेडी के नेता और कार्यकर्ताओं ने जेडीयू कार्यालय के सामने जेडीयू के संविधान का हवन किया है. बताएं कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे उदय नारायण चौधपी ने एक दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेडीयू के संविधान की कॉपी फाड़ी थी.
युवा आरजेडी के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब के नेतृत्व में जेडीयू प्रदेश कार्यालय के सामने पहुंचे. जहां, कार्यालय के सामने जेडीयू संविधान को हवन कुंड के हवाले कर दिया. युवा आरजेडी प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जेडीयू ने अपने संविधान का उल्लंघन किया है. उन्होंने बताया कि जेडीयू के संविधान में लिखा है कि वे पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष रहेंगे. लेकिन नागरिकता संशोधन बिल पर संसद में बिल का समर्थन किया. जिससे जेडीयू के धर्मनिरपेक्ष संविधान पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आरजेडी नेता ने बताया कि इसके विरोध में पार्टी कार्यकर्ता और नेता जेडीयू के संविधान का हवन कर रहे हैं.
जेडीयू के विरोध में बलियावी और पीके
बता दें कि जेडीयू को नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करने पर पार्टी के अंदर ही विरोध झेलना पड़ रहा है. पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी खुल कर विरोध कर रहे हैं. विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी शुक्रवार को पटना में सड़क पर उतर नागरिकता कानून का विरोध जताया. वहीं, प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर गैर बीजेपी राज्य के सीएम से इस कानून को लागू नहीं करने का अनुरोध किया है.