पटना(मसौढ़ी): जिले के मसौढ़ी में युवाओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने रोजगार और बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
![masaurhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/berojgarhallbol_08092020203721_0809f_03116_125.jpg)
युवा कांग्रेस ने किया समर्थन
प्रदर्शन कर रहे युवक ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों ने मिलकर युवाओं के भविष्य को चौपट कर दिया है. हाल में ही रिपोर्ट आई है कि अब विभागों से नई पद सृजित नहीं किये जायेंगे. जिससे नई वैंकेसी पर ग्रहण लग गया है. उन्होंने कहा कि देश में जनसंख्या के अनुसार नौकरी मिल पाना मुश्किल होगा. युवा कांग्रेस ने भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया.
मुख्यमंत्री को दी चेतावनी
बहरहाल सूबे मे इन दिनों बेरोजगारी और निजीकरण को लेकर युवा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. युवा कहीं गीत संगीत के माध्यम से तो कहीं सड़क पर उतर कर थाली पीटते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. आक्रोशित युवाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमने ही आपको कुर्सी पर बिठाया है और अब हम ही हटायेंगे.
बिहारियों के साथ होता है दुर्व्यवहार
बिहार विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक हैं. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि बिहार में रोजगार होता तो कोई भी दो पैसे कमाने बाहर नहीं जाता. उन्होंन कहा कि दूसरे राज्यों में रह रहे बिहारियों के साथ दुर्व्यवहार होता है. इन सबके लिए सरकार दोषी है. पंद्रह साल तक नीतीश सरकार ने रोजगार सृजन नहीं किया जिससे युवा बदहाल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इसका खामियाजा आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा.