ETV Bharat / state

युवाओं ने बेरोजगारी हल्ला बोल के तहत किया विरोध प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी - विरोध प्रदर्शन

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही युवाओं की बेरोजगारी सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण मुद्दा बनती जा रही है. आए दिन युवा रोजगार को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

masaurhi
masaurhi
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 7:04 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 2:40 PM IST

पटना(मसौढ़ी): जिले के मसौढ़ी में युवाओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने रोजगार और बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

masaurhi
प्रदर्शन करते युवा

युवा कांग्रेस ने किया समर्थन
प्रदर्शन कर रहे युवक ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों ने मिलकर युवाओं के भविष्य को चौपट कर दिया है. हाल में ही रिपोर्ट आई है कि अब विभागों से नई पद सृजित नहीं किये जायेंगे. जिससे नई वैंकेसी पर ग्रहण लग गया है. उन्होंने कहा कि देश में जनसंख्या के अनुसार नौकरी मिल पाना मुश्किल होगा. युवा कांग्रेस ने भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया.

युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

मुख्यमंत्री को दी चेतावनी
बहरहाल सूबे मे इन दिनों बेरोजगारी और निजीकरण को लेकर युवा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. युवा कहीं गीत संगीत के माध्यम से तो कहीं सड़क पर उतर कर थाली पीटते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. आक्रोशित युवाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमने ही आपको कुर्सी पर बिठाया है और अब हम ही हटायेंगे.

बिहारियों के साथ होता है दुर्व्यवहार
बिहार विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक हैं. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि बिहार में रोजगार होता तो कोई भी दो पैसे कमाने बाहर नहीं जाता. उन्होंन कहा कि दूसरे राज्यों में रह रहे बिहारियों के साथ दुर्व्यवहार होता है. इन सबके लिए सरकार दोषी है. पंद्रह साल तक नीतीश सरकार ने रोजगार सृजन नहीं किया जिससे युवा बदहाल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इसका खामियाजा आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

पटना(मसौढ़ी): जिले के मसौढ़ी में युवाओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने रोजगार और बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

masaurhi
प्रदर्शन करते युवा

युवा कांग्रेस ने किया समर्थन
प्रदर्शन कर रहे युवक ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों ने मिलकर युवाओं के भविष्य को चौपट कर दिया है. हाल में ही रिपोर्ट आई है कि अब विभागों से नई पद सृजित नहीं किये जायेंगे. जिससे नई वैंकेसी पर ग्रहण लग गया है. उन्होंने कहा कि देश में जनसंख्या के अनुसार नौकरी मिल पाना मुश्किल होगा. युवा कांग्रेस ने भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया.

युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

मुख्यमंत्री को दी चेतावनी
बहरहाल सूबे मे इन दिनों बेरोजगारी और निजीकरण को लेकर युवा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. युवा कहीं गीत संगीत के माध्यम से तो कहीं सड़क पर उतर कर थाली पीटते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. आक्रोशित युवाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमने ही आपको कुर्सी पर बिठाया है और अब हम ही हटायेंगे.

बिहारियों के साथ होता है दुर्व्यवहार
बिहार विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक हैं. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि बिहार में रोजगार होता तो कोई भी दो पैसे कमाने बाहर नहीं जाता. उन्होंन कहा कि दूसरे राज्यों में रह रहे बिहारियों के साथ दुर्व्यवहार होता है. इन सबके लिए सरकार दोषी है. पंद्रह साल तक नीतीश सरकार ने रोजगार सृजन नहीं किया जिससे युवा बदहाल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इसका खामियाजा आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

Last Updated : Sep 19, 2020, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.