ETV Bharat / state

पटना में बैंकर युवती ने पुलिस कर्मियों के बीच वितरित किया मास्क और सेनेटाइजर - ड्यूटी पर तैनात पुलिस

राजधानी पटना की एक बैंकर युवती अपने बैग में फूड पैकेट, सेनेटाइजर और मास्क लेकर अपने घर से निकलती है. वह मास्क और सेनेटाइजर को ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के बीच विकरित कर देती है.

पटना में बैंकर युवती
पटना में बैंकर युवती
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 5:16 PM IST

पटना: दुनियाभर में तबाही मचाने वाली महामारी कोरोना वायरस ने भारत को भी अपने जद में ले लिया है. इस वजह से पीएम मोदी ने पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया है. इसका सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर हुआ है. कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन का बिहार में व्यापक असर देखा जा रहा है. राजधानी की सड़कों पर जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार के अलावा निजी तौर पर भी कई लोग सामने आ रहे हैं. कई सरकारी संस्थान के अलावे समाजसेवी संस्था में इस राष्ट्रीय आपदा के समय में बेसहारों की बढ़-चढ़ कर मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में पटना की एक बैंकर भी ड्यूटी को निभाने के बाद राजधानी की सड़कों पर जरूरतमंदो की मदद कर रही है.

'पुलिस कर्मियों के बीच मास्क का करती है वितरण'
इसको लेकर बैंकर आरती कुमारी बताती है कि ड्यूटी पूरा करने के बाद जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट का वितरण करती है. आरती ने बताया कि उन्हें लोगों की मदद करना अच्छा लगता है. वह पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर खासा चिंतित रहती थी. इस वजह से वे अपने घर से निकलने के समय अपने बैग में सेनेटाइजर और मास्क लेकर निकलती हैं. उन्हें जहां कहीं भी पुलिसकर्मी मिलते हैं. वे उनके बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण कर देती है. आरती ने बताया कि पुलिस कर्मी इस कठीन समय में भी दिनरात हमारे लिए कार्यरत हैं. इस वजह से इनलोगों का ख्याल रखाना भी हमारा नैतिक दायित्व है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शहर के युवा भी ले रहे बढ़-चढ़ कर हिस्सा
बता दें कि इस आपदा के समय में गरीबों की मदद के लिए कई हाथ उठ रहे हैं. राजधानी पटना के कई युवक व्यक्तिगत तौर पर 100 से ज्यादा फूड पैकेट अपने घर पर बनाकर उसे ई-रिक्शा से शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर वितरित कर रहे हैं. इसको लेकर युवा वीरेंद्र कुमार का कहना है कि हमलोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए जरूरतमंदों के लिए अपने जमा राशि से भोजन बनावाकर वितरित कर देते हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस देश के लिए एक आपदा है. इस महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार कार्यरत है. जिला प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए कई सख्त कदम भी उठा रही है. इस माहमारी को हराने के लिए एक मात्र उपाय जागरूकता, सजगता और सतर्कता है.

पटना: दुनियाभर में तबाही मचाने वाली महामारी कोरोना वायरस ने भारत को भी अपने जद में ले लिया है. इस वजह से पीएम मोदी ने पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया है. इसका सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर हुआ है. कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन का बिहार में व्यापक असर देखा जा रहा है. राजधानी की सड़कों पर जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार के अलावा निजी तौर पर भी कई लोग सामने आ रहे हैं. कई सरकारी संस्थान के अलावे समाजसेवी संस्था में इस राष्ट्रीय आपदा के समय में बेसहारों की बढ़-चढ़ कर मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में पटना की एक बैंकर भी ड्यूटी को निभाने के बाद राजधानी की सड़कों पर जरूरतमंदो की मदद कर रही है.

'पुलिस कर्मियों के बीच मास्क का करती है वितरण'
इसको लेकर बैंकर आरती कुमारी बताती है कि ड्यूटी पूरा करने के बाद जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट का वितरण करती है. आरती ने बताया कि उन्हें लोगों की मदद करना अच्छा लगता है. वह पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर खासा चिंतित रहती थी. इस वजह से वे अपने घर से निकलने के समय अपने बैग में सेनेटाइजर और मास्क लेकर निकलती हैं. उन्हें जहां कहीं भी पुलिसकर्मी मिलते हैं. वे उनके बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण कर देती है. आरती ने बताया कि पुलिस कर्मी इस कठीन समय में भी दिनरात हमारे लिए कार्यरत हैं. इस वजह से इनलोगों का ख्याल रखाना भी हमारा नैतिक दायित्व है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शहर के युवा भी ले रहे बढ़-चढ़ कर हिस्सा
बता दें कि इस आपदा के समय में गरीबों की मदद के लिए कई हाथ उठ रहे हैं. राजधानी पटना के कई युवक व्यक्तिगत तौर पर 100 से ज्यादा फूड पैकेट अपने घर पर बनाकर उसे ई-रिक्शा से शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर वितरित कर रहे हैं. इसको लेकर युवा वीरेंद्र कुमार का कहना है कि हमलोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए जरूरतमंदों के लिए अपने जमा राशि से भोजन बनावाकर वितरित कर देते हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस देश के लिए एक आपदा है. इस महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार कार्यरत है. जिला प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए कई सख्त कदम भी उठा रही है. इस माहमारी को हराने के लिए एक मात्र उपाय जागरूकता, सजगता और सतर्कता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.