पटनाः राजधानी से सटे मनेर थाना क्षेत्र के जीवरा खंड टोला के पास गंगा नदी में शुक्रवार की देर रात दो नाव की आमने सामने टक्कर हो गई. घटना में 5 लोग गंगा नदी में गिर गए. इसमें से 4 मजदूरों ने तैरकर अपनी जान बचा ली लेकिन एक मजदूर अभी भी लापता है. एसडीआरएफ टीम गंगा नदी में युवक की तलाश करने में जुटी हुई है.
नदी में गिरे पांच मजदूर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात बेगूसराय जिले के बहुआरा थाना क्षेत्र की नम्बर चमटा के गरीबन राय की नाव मनेर थाना क्षेत्र के जीवरा खंड टोला के पास बालू लोड करके पहले से खड़ी थी. इसी दौरान सामने से आ रही नाव ने उसे टक्कर मार दी. इससे बालू लोडेड नाव पर सवार सभी पांच मजदूर नदी में गिर गए. घटना में लापता युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ेः बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1541 लोगों की मौत
युवक की तलाश कर रही एसडीआरएफ की टीम
लापता युवक की पहचान बहुआरा थाना क्षेत्र के चमटा गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है. वह मजदूरी का काम करता था. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा. इस संबंध में मनेर प्रखंड अंचलाधिकारी संजय कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम डूबे युवक की तलाश कर रही है.