ETV Bharat / state

पटना: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत - पटना में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

जिला के दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत रामपुर मार्ग पर पिलाचक गांव के पास अनियंत्रित ऑटो ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को टक्कर मार दी.

road accident in patna
road accident in patna
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 9:19 PM IST

पटना: जिला के दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत रामपुर मार्ग पर पिलाचक गांव के पास अनियंत्रित ऑटो ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक की बुधवार की देर रात पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, रामपुर मार्ग पर पिलाचक गांव के पास सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुल्हिन बाजार में भर्ती कराया गया. वहीं घायल की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. जहां बुधवार की देर रात इलाज की दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा गांव निवासी मुंद्रिका यादव के 22 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:- सीवान: सड़क हादसे में एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

'मिथलेश दुल्हिन बाजार से दवा लेकर बाइक से घर सिंघाड़ा लौट रहा था. तभी अचानक पिलाचक गांव के पास अनियंत्रित ऑटो ने उसे टक्कर मार दी. जिसके कारण वह गम्भीर रुप से घायल हो गया. उसे पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. जहां बुधवार की देर रात उसकी मौत हो गई.' -मुंद्रिका यादव, मृतक के पिता.

ऑटो सहित चालक पर एफआईआर दर्ज
वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मृतक के पिता ने बताया कि दुल्हिन बाजार अंचलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये का चेक दिया है. वहीं मृतक के पिता मुंद्रिका यादव ने ऑटो सहित चालक पर एफआईआर दर्ज कराया है.

पटना: जिला के दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत रामपुर मार्ग पर पिलाचक गांव के पास अनियंत्रित ऑटो ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक की बुधवार की देर रात पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, रामपुर मार्ग पर पिलाचक गांव के पास सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुल्हिन बाजार में भर्ती कराया गया. वहीं घायल की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. जहां बुधवार की देर रात इलाज की दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा गांव निवासी मुंद्रिका यादव के 22 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:- सीवान: सड़क हादसे में एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

'मिथलेश दुल्हिन बाजार से दवा लेकर बाइक से घर सिंघाड़ा लौट रहा था. तभी अचानक पिलाचक गांव के पास अनियंत्रित ऑटो ने उसे टक्कर मार दी. जिसके कारण वह गम्भीर रुप से घायल हो गया. उसे पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. जहां बुधवार की देर रात उसकी मौत हो गई.' -मुंद्रिका यादव, मृतक के पिता.

ऑटो सहित चालक पर एफआईआर दर्ज
वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मृतक के पिता ने बताया कि दुल्हिन बाजार अंचलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये का चेक दिया है. वहीं मृतक के पिता मुंद्रिका यादव ने ऑटो सहित चालक पर एफआईआर दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.