पटनाः बिहार की राजधानी पटना में भी अपराध (Crime In Patna) चरम पर है. गोली चलने की घटनाएं तो आम हो गई हैं. बीती रात राजधानी के गर्दनीबाग (Gardanibagh) इलाके में गोलीबारी हुई है, जिसमें एक युवक घायल (Youth Injured) हो गया है. घायल का इलाज अनिसाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढे़ं- 5वें चरण के पंचायत चुनाव से पहले खूनी खेल, समस्तीपुर में सरपंच प्रत्याशी के पति की हत्या
दरअसल, यह घटना बीती रात करीब 9 बजे की है. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक स्थित विष्णुपुरी इलाके में दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. इसी बीच गोलू नाम का युवक वहां स्थित एक किराना दुकान सामान लेने पहुंचा. जब वह सामान लेकर दुकान से लौट रहा तभी उसे एक गोली लग गई.
यह गोली दो गुटों के बीच चल रहे विवाद में ही चलाई गई थी. इधर गोली लगने के कारण गोलू बुरी तरह से घायल हो गया. गोलू की जांघ में गोली लगी है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे अनीसाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या, फिर शव को नदी किनारे फेंका
इधर, सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. सूत्र बताते हैं कि मादक पदार्थ कारोबार को लेकर दोनों गुटों के बीच झड़प हो रही थी. एक गुट ने बंदूक को अपने विरोधी को मारने के लिए निकाली थी और गोली भी चला दिया. लेकिन निशाना चूक गया और गोलू उसका शिकार बन गया. बताया जाता है कि गोलू अपने ससुराल आया हुआ था. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.