ETV Bharat / state

पटना: बिहटा में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, चार दोस्तों पर हत्या का आरोप - दुकान बंद कर जा रहा था घर

पटना के बिहटा में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने चार दोस्तों पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

बिहटा
बिहटा
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 2:13 AM IST

पटना: बिहटा में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत हो गई. मृतक के पिता ने चार दोस्तों के ऊपर जहर देकर हत्या का मामला दर्ज करवाया है. बिहटा थाना क्षेत्र के गुलटेरा बाजार में संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. वही मृतक युवक की पहचान गुलटेरा बाजार निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र राहुल उर्फ रोहित कुमार के रुप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बिहटा पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच करने में जुट गई है.

दोस्तों पर आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अपने दुकान को बंद करके घर को निकला था लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. वहीं लोगों की माने तो मृतक युवक नशे का आदी था और पिछले कई दिनों से नशा भी कर रहा था. मृतक युवक के पास करीब एक लाख रुपया था जो मौत के बाद उसके पास से नहीं मिला. मृतक के परिवार को सुबह एक क्लिनिक से फोन आया कि राहुल गंभीर अवस्था में भर्ती है. सूचना मिलते ही मौके पहुंचे परिजनों ने युवक को गंभीर अवस्था में पाया जहां इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते मे मौत हो गई.

तीन साल पहले हुई थी शादी
मौत के बाद मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक का 3 साल पहले शादी पटना जिले के मसौढ़ी में हुआ था और 2 साल का एक बच्चा भी है. पत्नी की मौत की सूचना मिलने के बाद रो -रो कर बुरा हाल है. मृतक के पिता बिंदेश्वरी प्रसाद ने बताया कि देर रात घर से गायब था और चार दोस्तों ने नशे में जहर देकर हत्या कर दिया है. साथ ही उनका कहना है कि मेरे बेटे के पास दुकान का करीब एक लाख रुपया था जो नहीं है. चार दोस्तों ने ही पैसे भी गायब कर दिए और मेरे बेटे की हत्या कर दी.

बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है एवं परिजनों के आवेदन के अनुसार मामले की जांच की जा रही है .पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पटना: बिहटा में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत हो गई. मृतक के पिता ने चार दोस्तों के ऊपर जहर देकर हत्या का मामला दर्ज करवाया है. बिहटा थाना क्षेत्र के गुलटेरा बाजार में संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. वही मृतक युवक की पहचान गुलटेरा बाजार निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र राहुल उर्फ रोहित कुमार के रुप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बिहटा पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच करने में जुट गई है.

दोस्तों पर आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अपने दुकान को बंद करके घर को निकला था लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. वहीं लोगों की माने तो मृतक युवक नशे का आदी था और पिछले कई दिनों से नशा भी कर रहा था. मृतक युवक के पास करीब एक लाख रुपया था जो मौत के बाद उसके पास से नहीं मिला. मृतक के परिवार को सुबह एक क्लिनिक से फोन आया कि राहुल गंभीर अवस्था में भर्ती है. सूचना मिलते ही मौके पहुंचे परिजनों ने युवक को गंभीर अवस्था में पाया जहां इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते मे मौत हो गई.

तीन साल पहले हुई थी शादी
मौत के बाद मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक का 3 साल पहले शादी पटना जिले के मसौढ़ी में हुआ था और 2 साल का एक बच्चा भी है. पत्नी की मौत की सूचना मिलने के बाद रो -रो कर बुरा हाल है. मृतक के पिता बिंदेश्वरी प्रसाद ने बताया कि देर रात घर से गायब था और चार दोस्तों ने नशे में जहर देकर हत्या कर दिया है. साथ ही उनका कहना है कि मेरे बेटे के पास दुकान का करीब एक लाख रुपया था जो नहीं है. चार दोस्तों ने ही पैसे भी गायब कर दिए और मेरे बेटे की हत्या कर दी.

बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है एवं परिजनों के आवेदन के अनुसार मामले की जांच की जा रही है .पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.