पटना: जिले में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. युवक की मौत के बाद उसका शव नहीं मिलने की वजह से परिजनों ने सड़क पर घंटों आगजनी की. बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ बुधवार की शाम गंगा में नहाने पहुंचा था. लेकिन गंगा की गहराई को वह समझ नहीं सका और पानी में डूबने लगा. युवक को डूबते देख उसके दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन नदी के पास कोई तैराक नहीं रहने के कारण वो डूब गया.
वहीं, घटना के बाद आलमगंज थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के पास सिटीकोर्ट अशोक राजपथ पर पीड़ित परिजनों ने सड़क पर घंटों आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. साथ ही पुलिस प्रसाशन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. बता दें कि तीन दिन पहले विशन चौधरी गंगा में नहाने के लिए महावीर घाट पहुंचा और नहाते समय वो डूब गया. घटना के बाद शव नहीं मिलने की वजह से आक्रोशित परिजन सड़क जामकर शव की मांग कर रहे हैं.
आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले महावीर घाट पर 15 वर्षीय विशन गंगा में डूब गया था. जिसके बाद से एसडीआरएफ के जवानों लगातार शव को बरामद करने के लिए छानबीन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पीड़ित परिवार आलमगंज पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों पर कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर रहे हैं.