पटनाः राजधानी के पटनासिटी में एक युवक की गंगा डूबने (Youth Died By Drowning In Ganga) से मौत हो गई. दरअसल युवक चैती छठपूजा (Chaiti Chhath Puja 2022) के अंतिम दिन सत्यनारायण स्वामी पूजा में शामिल होने सबलपुर घाट पहुंचा था. जहां स्नान के दौरान वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया. इस दौरान घाट पर गोताखोरों के नहीं मिलने से परिजनों ने हंगामा भी किया.
ये भी पढ़ेंः पटना के कृष्णा घाट पर गंगा में नहाने के दौरान चार दोस्त डूबे, एक की मौत, तीन को लोगों ने बचाया
घाट पर नहीं थे गोताखोरः जानकारी के मुताबिक चैती छठपूजा के अंतिम दिन मुंडन संस्कार और सत्यनारायण स्वामी की पूजा में शामिल होने कंकड़बाग स्तिथ रोड नम्बर 16 के अशोक नगर से एक परिवार सबलपुर घाट पहुंचा. इस बीच पूजन कार्य मे गंगा स्नान करने गया एक युवक गंगा में स्नान के दौरान डूब गया. घाट पर गोताखोर की कोई व्यवस्था नहीं रहने से उसे जल्द नहीं निकाला जा सका. जिसके बाद वहां मौजूद परिजनों ने काफी बवाल किया. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें:मुंगेर में गंगा स्नान के दौरान 7 बच्चे डूबे, 4 बाल-बाल बचे, 3 की तलाश जारी
नाविक ने निकाली युवक की लाशः बाद में एक नाविक ने काफी मसक्कत के बाद युवक को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान 16 वर्षीय कल्लू के रूप में हुई. घटना के बाद वहां मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया. खुशियां मातम में बदल गई. वहीं परिजनों ने गोताखोर के घाट पर नहीं होने के कारण काफी नाराजगी भी जताई.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP