पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. जहां पीएमसीएच अस्पताल के निर्माण कार्य में लगे क्रेन की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोग और थाना के सहयोग से उसे पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग मोड़ के पास की है. क्रेन के चपेट में आने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.
ये भी पढ़ें: Patna Crime: पटना के पत्रकारनगर में पान दुकानदार को गोली मारकर हत्या
पुलिस ने चालक और क्रेन को पकड़ा: पीएमसीएच के निर्माण में लगे क्रेन की चपेट में युवक के आने से अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग और पुलिस कर्मियों की मदद से घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की पहचान 18 वर्षीय शाहीन अख्तर के रूप में की गई. वहीं घटना के बाद पीरबहोर पुलिस ने क्रेन के चालक हिरासत में लिया और क्रेन को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस सीसीटीवी से कर रही है जांच: जानकारी के मुताबिक, मृतक शाहीन अख्तर मानसिक रूप से विक्षिप्त है. युवक क्रेन के चपेट में आ जाने से घायल हो गया था, हालांकि पुलिस के मुताबिक शाहीन के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. वहीं पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटना कैसे हुई है इसकी जांच पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना कैसे हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.