ETV Bharat / state

Patna Crime News: दुल्हिनबाजार में सरकारी विद्यालय के कक्षा में युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

राजधानी पटना के दुल्हिन बाजार के सरकारी स्कूल में युवक का शव मिला है. पालीगंज अनुंंडल अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर में युवक का शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. पढे़ं पूरी खबर...

पटना में युवक का शव मिला
पटना में युवक का शव मिला
author img

By

Published : May 5, 2023, 3:44 PM IST

पटना: राजधानी पटना स्थित पालीगंज अनुमंडल में सरकारी विद्यालय के क्लास रूम से युवक की लाश (Youth Dead Body In Patna) ली है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि युवक के दादा को जल जीवन हरियाली के तहत पौधों की देखभाल करने के लिए स्कूल में ड्यूटी लगाई गई थी. वह युवक भी अपने दादा के साथ स्कूल में रहकर पौधों की देखभाल करता था. जबकि मौत की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया.

ये भी पढे़ं- भागलपुर: नवगछिया पुलिस ने सुजीत हत्याकांड के आरोपी को किया गिरफ्तार, 24 घंटे के अंदर हुई थी दो हत्या

युवक की लाश बरामद: विद्यालय में युवक की लाश मिलने की जानकारी के बाद मृतक के मामा अमरेश कुमार ने बताया कि संपत्ति के विवाद में युवक की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बंद क्लास रूम में सोनू को मार के लटकाया गया है फिर बाहर से ताला बंद करने के बाद आरोपी भाग गया है. मामा ने आगे कहा कि इससे पहले युवक की मां की भी 2014 में हत्या कर दी गई थी. मृतक युवक की पहचान गांव के ललन यादव का 18 वर्षीय पुत्र सोनू यादव के रूप में की गई है.

"युवक को मारने के बाद स्कूल के कमरे में टांग दिया है. उसके चाचा के साथ कुछ संपत्ति के लिए विवाद चल रहा था. 2014 में इससे पहले इसकी मां को भी मार दिया था. इसी विवाद में इसके तीन चाचा ने मिलकर इसकी हत्या कर दी और कमरे में टांग दिया है". -अमरेश कुमार,मृतक युवक का मामा

लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई: थानाप्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि क्लास रूम से युवक का शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन देकर शिकायत नहीं आई है. शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एएसपी को प्रथमद्रष्ट्रया सुसाइड की आशंका: पालीगंज एएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना इलाके में फतेहपुर गांव के सरकारी विद्यालय में युवक का शव मिला है, जिससे प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है. क्योंकि कमरे में अंदर से भी कुंडी लगी हुई थी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या? फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

पटना: राजधानी पटना स्थित पालीगंज अनुमंडल में सरकारी विद्यालय के क्लास रूम से युवक की लाश (Youth Dead Body In Patna) ली है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि युवक के दादा को जल जीवन हरियाली के तहत पौधों की देखभाल करने के लिए स्कूल में ड्यूटी लगाई गई थी. वह युवक भी अपने दादा के साथ स्कूल में रहकर पौधों की देखभाल करता था. जबकि मौत की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया.

ये भी पढे़ं- भागलपुर: नवगछिया पुलिस ने सुजीत हत्याकांड के आरोपी को किया गिरफ्तार, 24 घंटे के अंदर हुई थी दो हत्या

युवक की लाश बरामद: विद्यालय में युवक की लाश मिलने की जानकारी के बाद मृतक के मामा अमरेश कुमार ने बताया कि संपत्ति के विवाद में युवक की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बंद क्लास रूम में सोनू को मार के लटकाया गया है फिर बाहर से ताला बंद करने के बाद आरोपी भाग गया है. मामा ने आगे कहा कि इससे पहले युवक की मां की भी 2014 में हत्या कर दी गई थी. मृतक युवक की पहचान गांव के ललन यादव का 18 वर्षीय पुत्र सोनू यादव के रूप में की गई है.

"युवक को मारने के बाद स्कूल के कमरे में टांग दिया है. उसके चाचा के साथ कुछ संपत्ति के लिए विवाद चल रहा था. 2014 में इससे पहले इसकी मां को भी मार दिया था. इसी विवाद में इसके तीन चाचा ने मिलकर इसकी हत्या कर दी और कमरे में टांग दिया है". -अमरेश कुमार,मृतक युवक का मामा

लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई: थानाप्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि क्लास रूम से युवक का शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन देकर शिकायत नहीं आई है. शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एएसपी को प्रथमद्रष्ट्रया सुसाइड की आशंका: पालीगंज एएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना इलाके में फतेहपुर गांव के सरकारी विद्यालय में युवक का शव मिला है, जिससे प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है. क्योंकि कमरे में अंदर से भी कुंडी लगी हुई थी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या? फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.